पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर बीजेपी के नेता ममता बनर्जी की सरकार पर हमलावर हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी को ‘निर्ममता दीदी’ कह दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह हमले करवा रही हैं इस तरह का काम राजनीति में नहीं होता है। दुनिया की कोई ताकत अब ममता जी की सरकार को जाने से नहीं रोक सकती। जनता ने मन बना लिया है।
मिश्रा ने कहा, ‘ममता दी हम लोगों को बाहरी मानती हैं और बांग्लादेश, पाकिस्तान से घुसपैठ करने वालों को अपना मानती हैं। हमें पश्चिम बंगाल में होटल तक नहीं मिल रहा है।’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी हमले की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर जिस तरह से हमला हुआ, वो बहुत निंदनीय है। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मंगाई है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ही ऐसा माहौल बना रही है, ये लोकतंत्र नहीं है। बाकी विपक्षी पार्टियां अब क्यों चुप हैं?’
केंद्रीय मंत्री देवाश्री चौधरी ने कहा, ‘ममता बनर्जी को संभालकर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्या गृह मंत्री और प्रधानमंत्री इस देश के नहीं हैं? पश्चिम बंगाल किसी का नहीं बल्कि सबका है, यह देश का हिस्सा है।’ बता दें कि गुरुवार को जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हो गया था। इसके बाद नड्डा ने कहा था कि वह इसलिए बच गए क्योंकि बुलेट प्रूप गाड़ी में थे।
हमले के बाद एक सार्वजनिक रैली में ममता बनर्जी जेपी नड्डा पर बरस पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘उनके पास कोई काम नहीं है। कई बार नड्डा, चड्ढा, फड्डा, भड्डा यहां आ जाते हैं। जब कोई उनके पास सुनने वाला नहीं होता है तो नौटंकी शुरू कर देते हैं।’ ममता बनर्जी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी भी जताई।
ममता बनर्जी के इस रुख के बाद राज्यपाल धनखड़ भी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि आग से खेलना ठीक नहीं है। इससे आशंका यह भी पैदा हो गई है कि कहीं पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन न लग जाए। नड्डा पर हमले के बाद दो शीर्ष अधिकारियों को तलब भी किया गया। पश्चिम बंगाल में सभी दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अगले चार महीने में यहां चुनाव हो सकते हैं।