वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2024 में महिलाओं को क्या दिया है? यह सवाल हर बार की तरह सोशल मीडिया पर गर्दिश कर रहा है। बजट पेश हो चुका है और महिलाओं के लिए भी घोषनाएं हुई हैं। इस दौरान चर्चा मध्यप्रदेश सरकार की भी हो रही है। जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘लाडली बहन योजना’ के तहत बहनों को तोहफा दिया है। जिसके तहत रक्षाबंधन पर उनके अकाउंट में अब एक्सट्रा 250 रुपए आएंगे। एक अगस्त को उनके अकाउंट में यह रकम डाल दी जाएगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया फैसला

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह फैसला रक्षाबंधन के मौके पर लिया है और इस बार की तरह अब हर बार बहनों के अकाउंट में 250 रुपए डाले जाएंगे। ‘लाडली बहन योजना’ के तहत आने वाले पैसे अलग से डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यह बहनों के लिए उनकी सरकार की ओर से दिया जा रहा एक तोहफा है। हर बार रक्षा बंधन पर सरकारें महिलाओं के लिए इस तरह के फैसले करती है।

लाडली बहना योजना से अलग होगा यह तोहफा

मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद करती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना, परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना इस योजना का उद्देश्य है। रक्षाबंधन पर दिया जा रहा तोहफा इस योजना से अलग होगा।

लाडली बहन योजना के तहत महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी। बड़ी तादाद में मध्यप्रदेश की महिलाएं इस योजना का फायदा उठा रही हैं।