मध्य प्रदेश में सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और 10 विधायकों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। सोमवार को मंत्रियों के रूप में शामिल किए गए 28 में से 11 ओबीसी हैं। इसके अलावा 6 एससी, चार एसटी और बाकी ऊंची जाति के मंत्री हैं। सीएम मोहन यादव भी ओबीसी हैं।
मंत्रियों में तीन सिंधिया समर्थक हैं। तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। ये तीनों नेता सिंधिया के करीबी हैं। पिछली शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में 10 सिंधिया के मंत्री थे।
मध्य प्रदेश में 35 सदस्यीय मंत्रालय हो सकता है, जिसका मतलब है कि 7 और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिन सात सांसदों को मैदान में उतारा था, उनमें से फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह हार गए थे। जीतने वाले पांच लोगों में से चार को मंत्री बनाया गया है। केवल रीति पाठक को मंत्री नहीं बनाया गया है।
शिवराज चौहान मंत्रिमंडल के 33 मंत्रियों में से 31 ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिनमें से 19 जीते थे। उनमें से जिन 9 को मंत्री बनाया गया है उनमें सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा शामिल हैं। जिन प्रमुख नामों को पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया, उनमें गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह शामिल हैं, जो दोनों भाजपा के गढ़ बुन्देलखंड से हैं।
मालवा निमाड़ पर भाजपा के फोकस को देखते हुए जहां से सीएम मोहन यादव भी आते हैं, सात मंत्री इसी क्षेत्र से हैं। शिवराज चौहान के गढ़ मध्य क्षेत्र से 6 मंत्री बनाए गए हैं। चार मंत्री महाकौशल क्षेत्र से हैं। ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र से चार-चार मंत्री हैं, जबकि तीन विंध्य क्षेत्र से हैं। नए मंत्रालय में ओबीसी पर जोर विपक्ष की जाति जनगणना की मांग के खिलाफ अपना आधार मजबूत करने की भाजपा की रणनीति को दिखाता है।
नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, “यह नए और पुराने चेहरों के बारे में नहीं है। जो लोग काम करते हैं उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई कैबिनेट नए रिकॉर्ड बनाएगी।” कैबिनेट विस्तार के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इस टीम में टेस्ट मैच के खिलाड़ियों के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है। हर किसी के लिए अपनी भूमिका निभाने का अच्छा अवसर है।”