Delhi Rain: दिल्ली में मानसून की दस्तक हो गई है, लगातार दूसरे दिन राजधानी में लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है। पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली में मानसून देर से आ रहा है, कई दिनों का इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन अब लोगों को भीष गर्मी से राहत मिल रही है। कुछ चुनौतियां भी हैं क्योंकि कई जगह पानी भरने की शिकायत कायम है। जलभराव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है।
वैसे दिल्ली को रविवार दोपहर भी बारिश देखने को मिली थी। 12 बजे के करीब शुरू हुई बरसात काफी देर तक रुक-रुक कर लोगों को गर्मी से राहत देती रही। अब दिल्ली के अलावा यूपी के भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बात चाहे प्रयागराज की हो या फिर कानपुर की। राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है।
हिमाचल की राजधानी शिमला में भी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज 29 जून को तेज आंधी, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। उस अनुमान के बाद शिमला में भी बारिश हुई और कई दूसरे इलाकों में मेघ बरसे।
हरियाणा के करनाल शहर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- मौसम का हर अपडेट