कोरोना संकट के दौरान सुविधाओं की कमी और अव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार आलोचना के घेरे में है। अब अपनी छवि को बचाने के लिए भाजपा और अन्य संगठन सकारात्मक बातों पर ज़ोर दे रहे हैं। RSS नेता मोहन भागवत भी टीवी पर एक भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं जिसका शीर्षक होगा, ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड।’ इसमें वह लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी ‘सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की मजबूती’ पर बात करने वाले हैं। सरकार जानती है कि ये सब उपाय भी माहौल बदलने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए सरकार की तरफ से कुछ और सुझाव दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि रोज होने वाले कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने वाले केस के नंबर बताए जाएं, न कि पॉजिटिव आने वाले मामलों की संख्या।
बता दें कि सभी केंद्रीय मंत्री लगातर ट्वीट करके मोदी सरकार के कामों को हाइलाइट करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री ऐसी कहानियों को साझा कर रहे हैं जो कि सरकार के सफल कामों को दिखाती हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस की तारीफ की जा रही है। वहीं पार्टी के स्तर पर भी केंद्र सरकार की नाकामियों और आलोचनाओं को छिपाने की कोशिश हो रही है।
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पत्र लिखकर जवाब दिया। चार पेज के पत्र में नड्डा ने बताया कि पीम केयर फंड से क्या काम किए गए और यह कैसे संकट के दौरान काम आया।
RSS भी इस काम में पीछे नहीं है। बताया जा रहा है कि आरएसएस एक ऑनलाइन कार्यक्रम करने जा रहा है। इसमें कई मोटिवेटर और धार्मिक गुरु भाषण देंगे और लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर इसका थीम भी लोगों में पॉजिटिविटी लाना होगा।
उधर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने और केस कम होने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। कहा जा रहा है कि योगी मॉडल से गांवों में भी वैक्सिनेशन और टेस्टिंग का काम तेजी से हो रहा है।