वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ओवल ऑफिस में आज उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली शिखर वार्ता के दौरान मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘‘मूलभूत सार्वभौमिक मानवाधिकार का मुद्दा ऐसा मुद्दा है जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा विश्व के नेताओं से मुलाकात के दौरान बराबर चर्चा करते रहे हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘हालांकि इस विशेष बैठक को लेकर बताने के लिए मेरे पास विशेष कुछ नहीं है लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं होगा, यदि आने वाले दिनों में होने वाली बैठकों के संदर्भ में इस मुद्दे पर चर्चा हो, जिस मुद्दे को हम दुनिया के अन्य देशों के साथ अपने संबंधों में प्रमुखता देते हैं।’’
अर्नेस्ट ने ये बातें विभिन्न मानवाधिकार संस्थाओं द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के मुद्दों को उठाए जाने के लिए किए गए आग्रह संबंधी सवाल के जवाब में कहीं।
कीथ एलिसन और जोसेफ पिट्स सहित नौ प्रमुख अमेरिकी सांसदों ने ओबामा को पत्र लिखकर मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ये मुद्दे उठाने का आग्रह किया है।