तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण को स्वीकार लिया लेकिन इसे महज एक रस्मी आयोजन की बजाए एक सतत कार्यक्रम बनाये जाने पर बल दिया।
सचिन तेंदुलकर और प्रियंका चोपड़ा जैसे अन्य आमंत्रितों द्वारा प्रधानमंत्री की चुनौती स्वीकार किये जाने के बाद भी कल सारा दिन पर खामोश रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कल देर रात ट्वीट किया कि उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए ‘पीएम एट द रेट ऑफ नरेंद्र मोदी’ के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बुखारेस्ट पहुंचा ही हूं और यह खबर मिली। वापसी पर कदम उठाऊंगा।’’
तिरूवनंतपुरम से दूसरी बार लोकसभा पहुंचे थरूर ने कहा कि जब इसकी घोषणा हुयी तब वह रोमानिया जाने के लिए विमान में थे और उन्होंने अपने दौरे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया।
पहले भी कुछेक मौकों पर मोदी की तारीफ कर चुके थरूर ने हालांकि कहा कि वह रस्मी चीजों के प्रशंसक नहीं हैं और एक सप्ताह तक फोटो खींचे जाने से परे इसे जारी रखना एक चुनौती दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं प्रतीकात्मकता का प्रशंसक नहीं हूं। स्वच्छ भारत एक नायाब अभियान है लेकिन चुनौती फोटो खींचे जा चुके होने के एक सप्ताह बाद से इसे जारी रखने की है। मानसिकता जरूर बदलनी चाहिए।’’