महाड (महाराष्ट्र)। पाकिस्तानी सैनिकों के गोलेबारी से जम्मू-कश्मीर में असैनिकों के हताहत होने के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने ‘‘अनेक उकसावेबाजी’’ के बावजूद इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
राहुल ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले, मोदी चीन और पाकिस्तान के प्रति आक्रामक रूख अपनाने की बात करते थे। अब, इतनी सारी उकसावेबाजी के बावजूद, प्रधानमंत्री ने पिछले तीन महीने में कुछ नहीं किया।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ झूले का मजे ले रहे थे, उनके (चीन के) हजारों सैनिक लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए थे…’’
19 Ceasefire Violations by Pakistan along LoC & IB
15 election rallies and counting by Shri Modi
#PakViolentPMSilent pic.twitter.com/nubtrP9ZsU
— INC India (@INCIndia) October 8, 2014
मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा पर राहुल ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने इसपर विचार किया कि वहां की (अमेरिका की) कंपनियों की निर्मित डायबीटिज और कैंसर की कितनी दवाएं भारत में बेची जा सकती हैं। उसके नतीजे में आठ हजार रूपये की दवा भारत में एक लाख रूपये में उपलब्ध होगी।’’
राहुल ने कांग्रेस-मुक्त भारत के मोदी के नारे पर भी जवाबी हमला किया और कहा कि यह ‘‘नामुमकिन’’ है।
कुछ दिनों से Pak हमारी सीमा पर लगातार हमला कर रहा है,हमारे लोग मर रहे है,चुनाव के दौरान तो कहा था की मैं PM बनूँगा तो ऐसा नहीं होने दूंगा:RG
— INC India (@INCIndia) October 8, 2014
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि वह भारत को कांग्रस मुक्त बनाना चाहती है। वे (भाजपा) नहीं समझते कि कांग्रेस, भारत और महाराष्ट्र की विचारधारा एक है। भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना असंभव है।’’
राहुल ने कहा, ‘‘भाजपा को लगता है कि सिर्फ एक शख्स (मोदी) भारत को आगे ले जा सकता है। यह किसी विचारधारा को आगे बढ़ाने की बात नहीं करती।’’
चीन के राष्ट्रपति का दौरा चलता गया, पर प्रधानमंत्री जी ने एक शब्द नहीं कहा की आप अपनी सेना को लेकर यहाँ कैसे घुस पड़े : राहुल गांधी</p>— INC India (@INCIndia) October 8, 2014
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने माना कि भाजपा की ‘‘मार्केटिंग’’ अच्छी है। ‘‘जहां तक चुनाव प्रचार का संबंध है, मैं अवश्य कहूंगा कि उनकी मार्केटिंग अच्छी है।’’
अपने भाषण में राहुल ने कांग्रेस की पूर्व सहयोगी पार्टी राकांपा का जिक्र नहीं किया जिससे उसका रिश्ता चुनाव के पहले टूटा। जब इंगित किया गया कि इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार का टक्कर शिवसेना से है तो उन्होंने मतदाताओं से शिवसेना उम्मीदवार को हराने का आह्वान किया।
ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है एक तरह हमारे PM चीन के Prez के साथ झूला झूल रहे है,दूसरी तरफ हज़ारो चीन के सिपाही हमारे देश के अंदर घुसे पड़े हैं:RG
— INC India (@INCIndia) October 8, 2014
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वस्तुत: मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की हिमायत करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए कोई वोट महाराष्ट्र के तेज विकास के लिए वोट हैं पृथ्वीराज चव्हाण साफ छवि वाले एक नेता हैं। उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र तरक्की करेगा।’’