केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए सोमवार को कांग्रेस के दो सदस्यों से बिना शर्त माफी मांगने की बात कही। शुक्रवार को लोकसभा में उन्नाव मामले पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्यों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तीखी नोकझोंक हो गई थी। कांग्रेस के दो सदस्य स्मृति ईरानी की ओर कथित रूप से हमला करने के अंदाज में बढ़े थे। इसके बाद अध्यक्ष ने दोनों सदस्यों से ईरानी से माफी मांगने को कहा। बीजेपी ने कांग्रेस सदस्यों के रवैए पर कड़ा एतराज जताया था।
बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के व्यवहार को गरिमा के खिलाफ बताया : बीजेपी से संबंधित सदस्यों ने दावा किया था कि कांग्रेस के सांसद डीन कुरीकोस और टी एन प्रथपन ने सदन में बोलते हुए “बांह चढ़ाकर हमला करने वाले अंदाज” में स्मृति ईरानी की ओर आगे बढ़े थे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों सदस्यों से ईरानी से माफी मांगने को कहा। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के सदस्यों का व्यवहार सदन की गरिमा के खिलाफ है।
Hindi News Today, 10 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सरकार ने नियम 374 के तहत कार्रवाई की मांग की : सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत करते हुए नियम 374 के तहत कार्रवाई करने की मांग की। इस नियम के तहत संबंधित सांसदों को निलंबित करने का सुझाव दिया गया था। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस मामले में नियम 374 के तहत कार्रवाई करना बिल्कुल उपयुक्त है।
लोकसभा अध्यक्ष बोले-इस पर बाद में निर्णय लेंगे : उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “हम सभी को सदन की गरिमा को ध्यान में रखना होगा।” कहा कि इस सदन की गरिमा के साथ किसी भी तरह का उल्लंघन संविधान की भावना के साथ खिलवाड़ माना जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर बाद में उपयुक्त निर्णय लेंगे।