लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने सरकार पर GST के नाम पर लोगों से वसूली का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।

राहुल गांधी ने GST रेट को लेकर किया बड़ा दावा

राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए। एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है। सुनने में आ रहा है कि GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने की योजना है।”

राहुल गांधी ने कहा कि जरा सोचिए, अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है। यह घोर अन्याय है।

यूपी पर है राहुल गांधी का पूरा फोकस, 2027 में इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस; सपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मध्यमवर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा- राहुल

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अरबपतियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा, “अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है। हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है। आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।”

बता दें कि जीएसटी को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक हुई। इसमें सिगरेट, तंबाकू और उससे संबंधित उत्पादों पर जीएसटी की दर 28 से बढ़ाकर 35 फ़ीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके बाद राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष का कहना है कि सरकार इसके माध्यम से जीएसटी का स्लैब रेट बढ़ाएगी। पढ़ें सिगरेट, तंबाकू व कोल्ड ड्रिंक पर क्यों लग सकता है 35 फीसद जीएसटी