प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लीग से हटकर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया है। अब देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ कर दिया जाएगा।  इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री की ओर से 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर किया जाएगा।

सभी प्रधानमंत्रियों को मिलेंगी जगह: अब तक नेहरू संग्रहालय में केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी यादों को रखा गया है। पीएम के इस फैसले के बाद देश के 14 प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को अब इस संग्रहालय में जगह दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक में इस फैसले को लेकर कहा कि सरकार सभी प्रधानमंत्रियों के काम को इस संग्रहालय में जगह देंगी।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पीएम ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक में कहा कि सिर्फ एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्रियों के योगदान को याद रखने के लिए कदम उठाए हैं। इसके साथ पीएम सभी सांसदों के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय जाने को भी कहा।

बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय का भी उद्घाटन: सरकार की ओर से भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में 14 अप्रैल को उनके 131 वें जन्मदिवस पर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ के साथ ‘बीआर अंबेडकर संग्रहालय’ का भी उद्घाटन भी किया जाएगा।

भाजपा के स्थापना दिवस पर बड़ी तैयारी: नई दिल्ली के अंबेडकर सेंटर में चली इस पार्लियामेंट्री पार्टी बैठक में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में भाजपा के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी फैसला हुआ। भाजपा द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल बाबा अंबेडकर साहब के जन्मदिन तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद:  भाजपा की इस बैठक में सरकार के द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि को अगले 6 महीने बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया। शनिवार (26 मार्च 2022) को केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के पात्र लोगों को सरकार की तरफ से 5 किलो अनाज फ्री दिया जाएगा।