प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में कैबिनेट में नए चेहरे शामिल होंगे। नाम तय करने के लिए सोमवार शाम सात बजे प्रधानमंत्री बैठक करेंगे। कैबिनेट में फेरबदल पीएम मोदी की चार देशों की यात्रा से दो दिन पहले किया जा रहा है।  मोदी सात से 11 जुलाई तक चार अफ्रीकी देशों के दौरे पर रहेंगे। बता दें, कैबिनेट में कई पद खाली हैं। जैसे सर्बानंद सोनोवाल के असम का सीएम बनने के बाद से खेल मंत्री का पद खाली है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जिन मंत्रियों का काम सही नहीं, उनसे मंत्रालय छीने भी जा सकते हैं।  संविधान के मुताबिक मोदी अपने कैबिनेट में 82 मंत्री रख सकते हैं, लेकिन अभी उनके पास 66 मंत्री हैं। 18 जुलाई से संसद क मानसून सत्र भी शुरू होने वाला है। वह इससे पहले कैबिनेट की खाली जगह भर लेना चाहते हैं।

Modi Cabinet Reshuffle: इन 5 मंत्रियों से जुड़े विवादों ने बढ़ाया PM मोदी का सिरदर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों की बेवजह बयानबाजी पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। मगर गाहे-बगाहे मंत्रियों से जुड़े विवाद उनका सिरदर्द बढ़ाते रहे हैं। चाहे वो गिरिराज सिंह के बेतुके बोल हों या मेनका गांधी-प्रकाश जावडेकर की तू तू-मैं मैं, मोदी के लिए मंत्रियों के बीच की आपसी खींचतान एक चुनौती रही है। फिर स्‍मृति ईरानी की शैक्षिक योग्‍यता और उनके कई फैसलों पर उठे विवादों ने केन्द्र सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइए आपको बताते हैं कि पिछले दो साल में किन 5 मंत्रियों की वजह से हुई मोदी सरकार की आलोचना

 

सूत्रों के मुताबिक अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव की वजह से कैबिनेट में यूपी से कई नेताओं को शामिल किया जा सकता है। इनमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता हो सकते हैं। अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल और सहारनपुर से भाजपा सांसद राघव लखनपाल कैबिनेट में नए चेहरे हो सकते हैं।

अनुप्रिया पटेल का बढ़ेगा कद? मोदी बना सकते हैं अपना सहयोगी, यूपी चुनाव में OBC चेहरा बनाने की भी उम्मीद

बीजेपी ने यूपी में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है मंगलवार (5 जुलाई) को कैबिनेट में बड़े बदलाव होंगे। अब मोदी के कैबिनेट में यूपी के नेताओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। जिन सांसदों पर मेहरबानी की जा सकती है, उनमें अनुप्रिया पटेल का भी नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है ओबीसी वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए बीजेपी यह कदम उठा सकती है। जानिए कौन हैं अनुप्रिया पटेल-

पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी ने एक बैठक की थी। तीन घंटे चली इस बैठक के बारे में बताया जा रहा है कि इसमे कैबिनेट और पार्टी में फेरबदल के बारे में चर्चा की गई है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के काम का रिव्यू किया है। रिव्यू सेशन में पीएम मोदी ने मंत्रियों के दो साल में किए गए काम का ब्योरा लिया।

सरकारी सर्वे: स्‍मृति ईरानी- अरुण जेटली का काम सबसे खराब, विदेश नीति और रेलवे टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार को दो साल हो चुके हैं। इस मौके पर सरकार ने MyGov portal पर दो साल के कामकाज पर जनता से राय ली। एक महीने तक चले इस सर्वे में जनता से सरकार की नीतियों, मंत्रालयों के कामकाजों पर राय ली गई। गुरुवार को यह सर्वे पूरा हुआ और मोदी सरकार की विदेश नीति को सबसे ज्‍यादा सराहना मिली। सर्वे में एक से पांच स्‍टार के बीच रैंकिंग देनी थी। फाइव स्‍टार यानि सबसे बढि़या और एक स्‍टार खराब प्रदर्शन। काले धन और स्‍वच्‍छ भारत के मुद्दे पर सरकार का प्रदर्शन फिसड्डी रहा। आइए जानते हैं सरकार कहां रही चुस्‍त और कहां सुस्‍त:

पिछली बार कैबिनेट में फेरबदल नवंबर 2014 में किया गया था।

Read Also:  Modi Cabinet Reshuffle: जानिए कौन बनेगा केन्‍द्रीय मंत्री और किसकी होगी छुट्टी

Read Also: Modi Cabinet Reshuffle: योगी आदित्‍यनाथ, अनुप्रिया पटेल बन सकते हैं मंत्री, नजमा और गिरिराज पर गिर सकती है गाज