-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को दो साल हो चुके हैं। इस मौके पर सरकार ने MyGov portal पर दो साल के कामकाज पर जनता से राय ली। एक महीने तक चले इस सर्वे में जनता से सरकार की नीतियों, मंत्रालयों के कामकाजों पर राय ली गई। गुरुवार को यह सर्वे पूरा हुआ और मोदी सरकार की विदेश नीति को सबसे ज्यादा सराहना मिली। सर्वे में एक से पांच स्टार के बीच रैंकिंग देनी थी। फाइव स्टार यानि सबसे बढि़या और एक स्टार खराब प्रदर्शन। काले धन और स्वच्छ भारत के मुद्दे पर सरकार का प्रदर्शन फिसड्डी रहा। आइए जानते हैं सरकार कहां रही चुस्त और कहां सुस्त: (Photo: PTI)
-
मोदी सरकार की विदेशी नीति को सबसे ज्यादा लोगों ने सराहा। इसे 67 फीसदी लोगों ने फाइव स्टार रैंकिंग दी। केवल 6 प्रतिशत लोगों ने 3 से कम स्टार दिए। इससे पता चलता है कि जनता को मोदी सरकार की विदेशी नीति पसंद हैं। हालांकि इस मुद्दे पर सरकार को सबसे बड़ी कामयाबी अभी नहीं मिली है। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में उसकी एंट्री अभी भी आसान नहीं है। (photo: PTI)
-
सरकार अब सामान्य श्रेणी के रेल किराए पर 2 फीसदी अतिरिक्त सेफ्टी टैक्स वसूलेगी। (File Photo: PTI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी (Photo: PTI)
-
सरकार की अन्य योजनाओं में मुद्रा योजना को 38, स्टार्ट अप इंडिया को 38, व्यापार करने में आसानी को 47, 24 घंटे बिजली देने की योजना को 51 और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को 49 प्रतिशत जनसंख्या ने 5 स्टार दिए। वहीं मेक इन इंडिया को 50 प्रतिशत के करीब लोगों ने 5 स्टार रैंकिंग दी।
-
काले धन के मुद्दे पर चुनाव प्रचार के दौरान उठाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से जनता नाखुश दिखीं। केवल 31 प्रतिशत लोगों ने इस मुद्दे पर सरकार को 5 स्टार दिए। इस योजना में 25 फीसदी लोगों ने 3 से कम स्टार दिए। इस मुद्दे पर सरकार को सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना को लेकर भी जनता खुश नजर नहीं आई। इस योजना को लेकर केवल 33 प्रतिशत लोगों ने 5 स्टार दिए। हालांकि इस योजना पर 51 फीसदी लोगों ने 3-4 स्टार दिए। पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लालकिले से स्वच्छ भारत का एलान किया था। (Photo: PTI)
-
इस सर्वे में 2,68,796 लोगों ने हिस्सा लिया। एक अधिकारी के अनुसार सर्वे के नतीजों को जल्द ही पीएम मोदी के पास भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में फेरबदल के वक्त इस सर्वे के नतीजों को ध्यान में रखा जाएगा।
-
डिजीटन इंडिया और स्किल इंडिया योजनाओं ने लोगों को प्रभावित तो किया लेकिन उनके रूझान से लगता है कि इन क्षेत्रों में और काम की जरूरत है। डिजीटल इंडिया को 36 प्रतिशत और स्किल इंडिया को 40 प्रतिशत लोगों ने फाइव स्टार दिया।
-
स्मृति ईरानी के मानव संसाधन मंत्रालय का कामकाज जनता को ज्यादा पसंद नहीं आया। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के सवाल पर केवल 35 प्रतिशत लोगों ने 5 स्टार रेटिंग दी। यहां पर 15 फीसदी लोगों ने 3 से कम स्टार दिए।
