Modi Cabinet Reshuffle: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम फेरबदल होगा। सूत्रों का कहना है कि काम के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसमें महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम का असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले 2021 में मोदी कैबिनेट में आखिरी बार फेरबदल किया गया था जब 43 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

महाराष्ट्र पर रहेगी सभी की नजर

मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र से कई नामों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज है। उनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है। महाराष्ट्र के सीएम रहने के बाद भी एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम पद के लिए मानने के बाद उन्हें इसका इनाम मिल सकता है।

इसके साथ ही एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है। एनसीपी नेता अजित पवार चाचा शरद पवार से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल हो गए। सूत्रों का कहना है कि अजित को आश्वासन दिया गया था कि एनसीपी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। प्रफुल्ल पटेल इससे पहले यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह दी जा सकती है।

शिंदे गुट से इनका नाम आगे

मोदी कैबिनेट में शिंदे गुट को भी शामिल किए जाने को लेकर चर्चा तेज है। शिवसेना को मोदी कैबिनेट में पहले भी जगह मिल चुकी है लेकिन उद्धव ठाकरे के एमवीए में शामिल होने के बाद शिवसेना सरकार से बाहर हो गई। अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी महाराष्ट्र की सत्ता में है। ऐसे में शिंदे गुट से भी किसी नेता को मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव का नाम सबसे आगे हैं। इसके साथ भी भावना गवली के नाम को लेकर भी विचार किया जा रहा है।