Modi Cabinet Ministers 2024 Full List: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली।

Cabinet Ministers Full List LIVE: Check Here

इससे पहले राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

राजनाथ ने अपनी सियासी पारी साल 1974 में शुरू की और 1977 में वह पहली बार विधायक चुने गए. 1988 में एमएलसी बनने के बाद 1991 में यूपी के शिक्षा मंत्री बने। इस दौरान उन्होंने कई क्रांतिकारी फैसले लिए। इसके बाद साल 1994 में वह राज्यसभा सांसद चुने गए। इसके बाद 1999 में पहली बार उन्हें केंद्रीय परिवहन मंत्री बनाया गया। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे डेवलेपमेंट प्रोग्राम (NHDP) की शुरुआत की। अक्टूबर, 2000 में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए। इस दौरान वह बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट से विधायक चुने गए।

मई, 2003 में उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री और फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनाया गया। इस दौरान राजनाथ किसान कॉल सेंटर और किसान आय बीमा स्कीम की शुरुआत की। राजनाथ सिंह दिसंबर, 2005 से लेकर 2009 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। इस दौरान 2009 में वह गाजियाबाद सीट से सांसद चुने गए।

लखनऊ से चुनकर आने के बाद 2014 को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस दौरान उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2019 में जब राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा चुनकर आए तो उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। अब एक बार फिर राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।

राजनाथ के बाद अमित शाह ने शपथ ली। अमित शाह बीजेपी की 2019 में जब 303 सीटें आईं तो अमित शाह सरकार में शामिल हो गए थे और उन्होंने गृह मंत्रालय अपने पास रखा था। उन्हीं के गृहमंत्री रहते जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त कर दिया गया था और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। अमित शाह के बाद नितिन गडकरी फिर उसके बाद जेपी नड्डा ने मंत्री पद की शपथ ली। आइए लिस्ट में क्रमानुसार देखते हैं किसने-किसने शपथ ली।

मोदी 3.0 कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

राजनाथ सिंहबीजेपी
अमित शाहबीजेपी
नितिन गडकरीबीजेपी
जेपी नड्डाबीजेपी
शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
निर्मला सीतारमणबीजेपी
एस जयशंकरबीजेपी
मनोहर लाल खट्टरबीजेपी
एचडी कुमारस्वामीJDS
पीयूष गोयलबीजेपी
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
जीतन राम माझीहम
राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह)जेडीयू
सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
डॉक्टर वीरेंद्र कुमारबीजेपी
राममोहन नायडूटीडीपी
प्रह्लाद जोशीबीजेपी
जुएल ओरांव (ओडिशा)बीजेपी
गिरिराज सिंहबीजेपी
अश्विनी वैष्णवबीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपी
भूपेंद्र यादवबीजेपी
गजेंद्र सिंह (राजस्थान)बीजेपी
अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा, झारखंड)बीजेपी
किरेन रिजिजूबीजेपी
हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
मनसुख मंडावियाबीजेपी
जी किशन रेड्डी (तेलंगाना)बीजेपी
चिराग पासवानएलजेपी (रामविलास)
सीआर पाटिल (गुजरात)बीजेपी
मोदी 3.0 कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लिस्ट-

राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
डॉ. जितेंद्र सिंह (ऊधमपुर)बीजेपी
अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
प्रताप राव गणपत राव जाधवशिवसेना (शिंदे गुट)
जयंत चौधरीरालोद
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लिस्ट-

केंद्रीय राज्य मंत्रियों की लिस्ट-

जितिन प्रसादबीजेपी
श्रीपद नाइक (गोवा)बीजेपी
पंकज चौधरीबीजेपी
किशन पाल गुर्जरबीजेपी
रामदास अठावले (महाराष्ट्र)आरपीआई
रामनाथ ठाकुरजेडीयू
नित्यानंद रायबीजेपी
अनुप्रिया पटेलअपना दल (एस)
वी. सोमन्ना (तुमकुर-कर्नाटक)बीजेपी
पी. चंद्रशेखर (गुंटूर, आंध्र प्रदेश)टीडीपी
एसपी सिंह बघेलबीजेपी
शोभा करंजलाजे (बेंगलुरु उत्तर सीट)बीजेपी
कीर्तिवर्धन सिंहबीजेपी
बीएल वर्माबीजेपी
शांतनु ठाकुर (बनगांव सीट, पश्चिम बंगाल)बीजेपी
सुरेश गोपी (केरल, तृश्शूर)बीजेपी
एल मुरुगन (मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद-तमिलनाडु के रहने वाले)बीजेपी
अजय टम्टाबीजेपी
बंदी संजय कुमारबीजेपी
कमलेश पासवानबीजेपी
भागीरथ चौधरी (अजमेर, राजस्थान)बीजेपी
सतीश चंद्र दुबेबीजेपी
संजय सेठबीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
दुर्गादास उड़केबीजेपी
रक्षा निखिल खडसेबीजेपी
सुकांत मजूमदारबीजेपी
सावित्री ठाकुरबीजेपी
टोकन साहूबीजेपी
राजभूषण चौधरीबीजेपी
श्रीनिवास वर्माबीजेपी
हर्ष मल्होत्राबीजेपी
नीमूबेन बामणियाबीजेपी
मुरलीधर मोहोलबीजेपी
जॉज कुरियनबीजेपी
पबित्रा मार्गेरिटाबीजेपी
केंद्रीय राज्य मंत्रियों की लिस्ट-