केंद्र सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलने जा रही है। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को लोकसभा में विकसित भारत – गारंटी फोर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक यानी विकसित भारत जी राम जी (VB G RAM G) पेश करेंगे। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।
यहां पढ़िए विकसित भारत – गारंटी फोर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक में क्या है खास?
प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर किया सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के स्थान पर नया कानून बनाने की तैयारी के बीच सोमवार को कहा कि आखिर इस योजना से महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है। मनरेगा के स्थान पर नया कानून बनाए जाने की सरकार की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि जब किसी योजना का नाम बदला जाता है तो उसमें खर्च आता है। प्रियंका गांधी ने सवाल किया, “महात्मा गांधी जी का नाम क्यों हटा रहे हैं। इनका मकसद क्या है?”
