पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह के संसदीय क्षेत्र अमृतसर पूर्व में उनके गुमशुदगी के पोस्टर लग गए हैं। ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस में कलह होने के बाद आलाकमान के आदेश पर दिल्ली बुलाए गए हैं। आलाकमान से मिलने के बाद भी नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
अमृतसर पूर्व विधानसभा इलाके में एक एनजीओ के द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में सिद्धू की तलाश करने को कहा गया है और ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। गुमशुदगी का पोस्टर लगाने वाले एनजीओ का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पूर्वी विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर नहीं आए हैं और लोग उन्हें खोज रहे हैं।
वहीं मंगलवार को सिद्धू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे की अगुवाई में नियुक्त तीन सदस्यीय पैनल के सामने अपना पक्ष रखा। मीटिंग के बाद भी सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज ही नजर आए। सिद्धू ने कहा कि मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। मैंने सच को छुपाया नहीं. मैं यहां आलाकमान के बुलावे पर आया हूं। मैंने पंजाब के लोगों की आवाज को शीर्ष स्तर पर पहुंचाई. सच को छुपाया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता। सिद्धू के अलावा पंजाब कांग्रेस के करीब 25 नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी बात रखी।
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने पैनल के सामने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी और पुलिस फायरिंग केस में बादल परिवार को बचाने का आरोप लगाया। साथ ही कोटकपूरा फायरिंग केस की जांच को उलझाने का दोष भी मढ़ा। सिद्धू के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को आलाकमान के सामने अपनी बात रखेंगे। हालांकि इस बीच कांग्रेस नेता और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने साफ़ कर दिया है कि राज्य के नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर उठ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को चिंता सता रही है कि कहीं अंदरूनी कलह की वजह से राज्य में सत्ता न गंवानी पड़ जाए। पंजाब को मिलाकर सिर्फ तीन राज्य ही हैं जहां कांग्रेस के पास सत्ता है। राहुल गांधी भी पंजाब कलह को सुलझाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को फोन करके फीडबैक ले रहे हैं।