Milkipur Vidhan Sabha By Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में आज चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही आयोग ने यूपी एक मात्र बची उपचुनाव की सीट मिल्कीपुर के लिए भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
मिल्कीपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत आती है। इस सीट से 2022 में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे। उन्हें सपा ने लोकसभा के लिए फैजाबाद से टिकट दिया था, जिसमें सपा की जीत हुई थी। ऐसे में खाली हुई यह सीट पर उपचुनाव होने हैं।
आज की बड़ी खबरें | Delhi Vidhan Sabha Chunav Dates
09 में से 07 सीटों पर हुई थी BJP की जीत
नवंबर 2024 में हुए यूपी की 09 सीटों के उपचुनाव में 07 पर बीजेपी की जीत हुई थी, जबकि सपा को महज दो सीटों पर जीत मिली थी। सपा ने सीसामऊ और करहल सीट अपने नाम की थी। दूसरी ओर बीजेपी ने मुस्लिम बाहुल सीट कुंदरकी भी अपने नाम कर ली थी। अब मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होंगे, जिसके लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
UP पुलिस ने दर्ज किया अजित प्रसाद के खिलाफ मुकदमा
BJP-कांग्रेस में बड़ी जंग
मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। सपा ने यहां से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट बीजेपी अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर इस सीट को जीता जाए, जिसके चलते मिल्कीपुर सीट पर योगी सरकार के 6 मंत्री जनसंपर्क से लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस सीट की पूरी मॉनीटरिंग सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
सीएम योगी लगभग हर महीने अयोध्या और मिल्कीपुर सीट का दौरा करके सियासी माहौल का पता लगाने की मशक्कत करते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरें के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।