Milk Price Today: कर्नाटक के लोगों को महंगाई का बढ़ा झटका लगने जा रहा है। राज्य में अप्रैल की एक तारीख से दूध के दाम में चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा होगा। कर्नाटक के राज्य सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने घोषणा की कि राज्य में एक अप्रैल से दूध के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि होगी। कर्नाटक सरकार ने नंदनी दही के दाम में भी चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा किया है।
राज्य सहकारी मंत्री के एन राजन्ना बताया कि एक अप्रैल से नंदिनी दूध के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने यह फैसला कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की तरफ से लगातार दूध के दाम में इजाफा किए जाने की मांग के बाद उठाया गया है। इससे पहले जून 2024 में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
कर्नाटक सरकार में पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल की मीटिंग में मिल्क प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग की कॉस्ट को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नंदिनी दूध और दही के विक्रय मूल्य (selling price of Nandini milk) में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की वृद्धि करने पर सहमति व्यक्त की गई।
Mewa Milk: दूर हो जाएगी शरीर की अकड़न और सुस्ती, बस बनाकर पी लें मेवा का दध
Nandini Milk Price: कर्नाटक में नंदनी दूध का ब्लू पैकेट अभी ₹44 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। एक अप्रैल से यह कीमत ₹48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
हरियाणा में लॉन्च किया जाएगा नंदनी काउ मिल्क
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, KMF अब उत्तर भारत में अपने पैर पसारने जा रहा है। KMF की तरफ से गुरुवार को कहा गया कि वो जल्द ही हरियाणा में नंदनी काउ मिल्क लॉन्च करेगा। KMF पहले से ही यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली में मौजूद है। दिल्ली में नंदनी ने हाल ही में एंट्री की है।
KMF नॉर्थ इंडिया हेड अमित सिंह ने एक बयान में बताया कि नंदनी मिल्क जल्द ही हरियाणा में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने उत्तर भारत में डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ नेटवर्क मजबूत करने के लिए मीटिंग की है। आपको बता दें कि नंदनी दूध यूपी के हाथरस स्थित सासनी प्लांट में पैक किया जाता है। इस प्लांट की प्रोसेसिंग कैपेसिटी 1.50 लाख लीटर प्रति दिन है। इसके अलावा नंदनी मिल्क रोहतक में हरियाणा सहकारी संघ के प्लांट में भी पैक किया जाता है। इसकी प्रोसेसिंग और पैक करने की कैपेसिटी एक लाख लीटर प्रति दिन है।