हॉलीवुड गायिका मेरी मिलबेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को वीडियो संदेश भेजकर उनसे कोरोना विषाणु संक्रमण की दूसरी लहर की गिरफ्त में चल रहे भारत की मदद की अपील की है। कोरोना टीके के वितरण में अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने के लिए बाइडेन की प्रशंसा करते हुए मिलबेन ने कहा कि अमेरिका में हालात बेहतर हो रहे हैं लेकिन भारत में अभी बहुत खराब स्थिति है। मिलबेन भारतीय संस्कृति और भारतीयों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
मिलबेन ने वीडियो संदेश में कहा कि राष्ट्रपति महोदय अमेरिका भारत की मदद करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। कच्चे माल पर पाबंदी हटाने के लिए आपका शुक्रिया। पहला अच्छा कदम। लेकिन हमें और भी करने की जरूरत है। हम भारत को टीके की खुराक दे सकते हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी की शुरुआत कर सकते हैं जैसा कि पिछले साल अमेरिकी नागरिकों के टीकाकरण के लिए ‘आॅपरेशन वार्प स्पीड’ के तहत हुआ था।
हिम्मत दिखाएं और आइए भारत की मदद करें। गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय मेरा मानना है कि मेरी बात भले ही आपके लिए मायने नहीं रखे। मैं छोटे शहर से हूं और मुझे अमेरिका के राष्ट्रपतियों, दुनिया के नेताओं और आपके लिए गाने का मौका मिला। तो क्या हुआ अगर मेरी आवाज आपके लिए मायने नहीं रखती हो। लेकिन मेरी आवाज भारत में 1.4 अरब लोगों और 40 लाख भारतीय मूल के अमरेकी लोगों के लिए जरूर मायने रखती है। इसलिए उनकी ओर से मैं आपसे यह अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका का सबसे मजबूत और बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी देश है। यह समय भारत की मदद करने का है।
उन्होंने कहा कि आखिर में राष्ट्रपति महोदय जैसा कि आपने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था और अब राष्ट्रपति कार्यालय में इस बात को दोहराते हैं कि हमलोग एक ही परिवार हैं और अमेरिका हमेशा अपने मित्रों की मदद करता है। राष्ट्रपति महोदय मुझे आप पर भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आप पर भरोसा है। मिलबेन अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्लू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के लिए गीत गा चुकी हैं।