Mehbooba Mufti News: आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है जिसमें पहले दिन काफी हंगामा देखने को मिला। दूसरी ओर भारत में मुसलमानों की हालत को लेकर जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा और मांग की कि मुसलमानों की आवाज को संसद में भी उठाएं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुसलमानों को रोहिंग्याओं से लेकर बांग्लादेशियों तक के मुद्दों के जरिए परेशान किया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में राष्ट्रपति महात्मा गांधी और देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नेहरू और गांधी के धर्मनिरपेक्षता के विश्वास के चलते ही मुसलमानों ने पाकिस्तान के जाने के बजाए हिंदुस्तान में ही रहने का फैसला किया था लेकिन आज उनकी हालत खराब हो रही है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

संसद की कार्यवाही के अपडेट्स | आज की बड़ी खबरें

BJP और कांग्रेस से भी किया अनुरोध

महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी और कांग्रेस अनुरोध किया है कि वे राष्ट्रीय चर्चाओं में मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को नजरंदाज न किया जाए। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ‘बांग्लादेशियों’ और ‘रोहिंग्याओं’ की पहचान के नाम पर मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है और उन्हें निराशाजनक परिस्थितियों में धकेला जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया और कहा कि कुछ मुसलमानों को भारत से निकालने के प्रयास में समुद्र में भी धकेला गया।

जस्टिस वर्मा की छुट्टी होना तय! 208 सांसद हटाने को तैयार, पक्ष-विपक्ष दोनों के नेता शामिल

मैनचेस्टर में चलेगी भारत की ‘AK47’? जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभाल सकते हैं अंशुल कम्बोज

बिहार SIR पर भी भड़की महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने अपने पत्र में राहुल गांधी के असम दौरे का उल्लेख किया। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ्ती ने कहा कि असम में बड़े पैमाने पर मुसलमानों के घरों को तोड़ा जाना बेहद चिंताजनक है। इसके अलावा बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर महबूबा ने कहा कि ये प्रक्रिया मुसलमानों को बेदखल, शक्तिहीन और अधिकारहीन करने का एक और प्रयास प्रतीत होती है।

मुसलमानों के मुद्दों पर क्यों होती है चुप्पी

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब पाकिस्तान या बांग्लादेश जैसे देशों में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है, तो भारत सरकार कड़ी प्रतिक्रिया देती है लेकिन जब भारत के भीतर मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है, तो डर के मारे चुप्पी साध ली जाती है।

क्यों बिहार-बंगाल क्रिमिनल नेक्सस पुलिस के लिए बन रहा बड़ी मुसीबत? कोलकाता में पकड़ा गया पटना हॉस्पिटल मर्डर का आरोपी

PM मोदी का दिया साथ तो शशि थरूर का होने लगा बायकॉट? कांग्रेस नेता बोले – हम उन्हें नहीं बुलाएंगे