राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शनिवार (24 मार्च) को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इसी दौरान एक हेलिकॉप्‍टर की आवाज ने उनके बोलने में खलल डाला तो बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर चुटकी ले ली। मायावती ने कहा कि ”कहीं मोदी और उनके चेले (योगी) की नींद ही नहीं उड़ गई हो, हो सकता है इस हेलिकॉप्‍टर में वही घूम रहे हों।” कुछ देर बाद शांति होने पर मायावती ने योगी और मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ”मैं बीजेपी और उनकी कंपनी से यह कहना चाहती हूं कि वे लोग चाहे कुछ भी कर लें, सपा-बसपा की यह दोस्‍ती नहीं टूटेगी,। बीजेपी चाहे जितनी भी खरीद-फरोख्‍त कर ले। कल के परिणामों से सपा-बसपा के रिश्‍ते में कोई फर्क नहीं पड़ा। एक इंच मात्र भी असर नहीं हुआ”

मायावती ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अखिलेश यादव का बचाव करते हुए उन्‍हें ‘कम अनुभवी’ बताया। उन्‍होंने कहा, ”अखिलेश कुंडा के गुंडा (राजा भैया) के जाल में फंस गए। अगर ऐसा न होता तो शायद हम सीट बचा लेते। मैं उनकी जगह होती तो भले मेरा उम्‍मीदवार हार जाता लेकिन उसके उम्‍मीदवार को हारने न देती। यह उसके (अखिलेश) अनुभव की कमी है लेकिन मैं उससे ज्‍यादा अनुभवी हूं इसलिए इस गठबंधन को टूटने नहीं दूंगी।”

मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”बीजेपी ने सपा-बसपा का साथ तोड़ने के लिए अपना 9वां उम्‍मीदवार खड़ा किया। राज्‍यसभा चुनाव में संसदीय मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाईं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया।” मायावती ने आरोप लगाया कि ‘बीजेपी ने खौफ का वातावरण बनाया, विधायकों को सीबीआई का डर दिखाया, इस वजह से क्रॉस-वोटिंग हुई।’

मायावती ने कहा , “मैं साफ कर देना चाहती हूं कि सपा-बसपा का मेल अटूट है। भाजपा का मकसद सिर्फ सपा-बसपा की दोस्ती को तोड़ना है, कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे पुराने संबंध हैं जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी।”

उन्होंने 1995 में हुये गेस्ट हाउस कांड में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को क्लीन चिट देते हुये कहा कि वह उस समय राजनीति में नही थे। भाजपा गेस्ट हाउस कांड के बहाने हमारे और अखिलेश के बीच दरार पैदा करना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस कांड के समय जो पुलिस अधिकारी राजधानी में तैनात था उसे भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान में प्रदेश पुलिस का मुखिया डीजीपी बना दिया है।