लखनऊ में हुई बसपा प्रमुख मायावती की एक अहम बैठक में भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन हुआ है। मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। इसके अलावा बैठक में फैसला हुआ है कि उनके बड़े भाई का कद कुछ बड़ा है। अब अटकलें तो पहले से लग रही थीं, लेकिन आकाश को लेकर मायावती इतनी सख्त हो जाएंगी, ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं की।
मायावती क्यों हुईं नाराज?
वैसे बसपा प्रमुख ने उसी मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लेते हुए भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉओर्डिनेटर बना दिया है। इसके अलावा रामजी गौतम को भी अब पार्टी का नेशनल कॉओर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बड़ी बात यह है कि मीटिंग के दौरान बसपा प्रमुख खासा नाराज दिखाई दीं। उन्होंने आकाश आनंद को लेकर दावा कर दिया कि अशोक सिद्धार्थ की वजह से उनका पॉलिटिकल करियर खराब हुआ है।
मायावती यही नहीं रुकीं, उनके मुताबिक अशोक सिद्धार्थ ने बीएसपी को कमजोर करने का काम किया जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। मायावती की मानें तो अशोक ने पार्टी को कई गुटों में बांटने का काम कर दिया था और उसका खामियजा भुगतना पड़ा।
मायावती की बड़ी प्लानिंग
वैसे बैठक में बसपा प्रमुख ने आने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा की। इस चर्चा को उनकी पिछली बैठकों का ही एक विस्तृत रूप माना जा रहा है। असल में लखनऊ वाली बैठक से पहले 25 फरवरी को भी मायावती पदाधिकारियों के साथ-साथ अलग मीटिंग कर चुकी हैं, वे ठान चुकी हैं कि 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कई बदलाव किए जाएंगे। यह पहली बार है जब बसपा प्रमुख ने मंडल से लेकर जिले स्तर तक 1028 प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। 403 विधानसभाओं में 2-2 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मायावती से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें