उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह केस से जुड़े वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से आए ऑडियो मैसेज में कहा गया कि तीन दिनों के भीतर उनका खेल खत्म कर दिया जाएगा। ऑडियो मैसेज में उन्हें गंदी गालियां भी दी गईं हैं।
यही नहीं, उनका फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया और इस दौरान उस अकाउंट पर अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किए गए। धमकी के बाद उसे भेजने वाले ने ऑडियो मैसेज डिलीट कर दिया। घटना के बाद आशुतोष पांडे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है।
बम से उड़ाने की धमकी
आशुतोष पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “मेरे साथ एक ऐसी घटना हो गई जिसे मैं छुपा नहीं सकता हूं। पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल आए जिन पर मुझसे कहा गया कि अगर मैंने ईदगाह केस में चल रहे फौजदारी और सिविल वाद 15 दिन में वापस न लिए तो मुझे, मेरी गाड़ी और केंद्रीय कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।”
दो बार दी गयी धमकी
आशुतोष ने कहा कि पहले सुबह 10 बजे के पास धमकी दी गई और उसके बाद दोपहर लगभग दो बजे धमकाया गया। दूसरी धमकी से मेरे पदाधिकारी तक घबरा गए।
विवादित परिसर के सर्वे के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
गौरतलब है कि वादी आशुतोष पांडे को यह धमकी ऐसे वक्त पर मिली है जब मथुरा में विवादित परिसर के कोर्ट सर्वे के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी 2024 को रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत ने कहा था कि हाईकोर्ट याचिकाओं के सुनवाई योग्य होने के खिलाफ मस्ज़िद पक्ष की याचिका को सुने। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इससे पहले परिसर के कोर्ट सर्वे का आदेश दिया था। 23 जनवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होनी है।
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को राहत
वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजूखाने की सफाई के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि है कि वाराणसी के जिला प्रशासन की देखरेख में सफाई कराई जाए। कोर्ट ने जिला प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखने को कहा है कि सफाई के दौरान कोर्ट के पुराने आदेश का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना किया जाए।