Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस हादसे में अभी तक 40 लोगों की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक, करीब 100 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, NDRF के साथ बचाव अभियाम में सेना भी शामिल है। यह आपदा मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले अंतिम मोटर योग्य गांव चसोटी में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच उस समय आई जब मचैल माता यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।

अमित शाह ने एलजी और सीएम से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मौजूदा स्थिति पर बात की। एक्स पर एक पोस्ट में, शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ‘एट होम’ समारोह को रद्द कर दिया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द करने का फैसला किया है। अब्दुल्ला ने कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए, मैंने कल शाम को होने वाली “एट होम” चाय पार्टी रद्द करने का निर्णय लिया है। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द करने का निर्णय लिया है।

मचैल माता तीर्थयात्रा के दौरान हुई घटना

बादल फटने की यह घटना मचैल माता तीर्थयात्रा के दौरान हुई है। चशोती वह आखिरी जगह है जहां तीर्थयात्रा में आने वाले लोग अपने वाहनों को पार्क करते हैं और इसके बाद 2,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मचैल माता मंदिर तक पैदल यात्रा शुरू करते हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में किश्तवाड़ के डीसी पंकज कुमार शर्मा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा से बात की है। डीसी शर्मा ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में नेता प्रतिपक्ष और पद्दर-नागसेनी के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा, “हमारे पास अभी तक कोई संख्या या डेटा नहीं है लेकिन वहां भारी नुकसान की आशंका है।… मैं उपराज्यपाल से बात करूंगा और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीम की मांग करूंगा।”

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega ki Jankari LIVE: 

उपराज्यपाल ने घटना पर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

उत्तराखंड के धराली में तबाही

उत्तराखंड के धराली में भयंकर बाढ़ आने के बाद बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। कई मकान, होटल और घर तबाह हो गए हैं और प्रशासन बीते कई दिनों से लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान चला रहा है। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है और कई जगहों पर भूस्खलन होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। 

बादल फटने से हुई भारी तबाही के बाद उत्तरकाशी के धराली गांव का मंजर

हिमाचल प्रदेश में कई जगह फटे बादल

हिमाचल प्रदेश में शिमला के कोटाखाई में, किन्नौर के पूह में बादल फटने की वजह से बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई है। शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिले में भी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने की खबर है। इस वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश को देखते हुए ऊना, कुल्लू, शिमला और मंडी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। 

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि दूसरे अन्य जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।

मौसम का बदलता मिजाज और बढ़ती त्रासदियां