जम्मू कश्मीर पुलिस ने कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी और अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट के खिलाफ यहां एक रैली में कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के लिए गैर कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गिलानी, भट और पीर सैफुल्लाह के खिलाफ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गिलानी तथा अन्य लोगों द्वारा आयोजित रैली में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने सीआरपीएफ वाहनों पर पथराव भी किया। हालांकि सुरक्षा बलों ने संयम बनाए रखा।
पुलिस ने बताया, ‘गैर कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम की धारा 13 तथा आरपीसी की धारा 120 बी, 147, 341 , 336 और 427 के तहत प्राथमिकी संख्या 92 : 2015 बडगाम पुलिस थाने में दर्ज की गयी है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।’
गिलानी ने आज यहां अलगाववादी नेता भट के साथ वर्ष 2010 की गर्मियों के बाद पहली सार्वजनिक रैली की जिसमें उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी झंडे फहराए और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए।
For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter