Marh Vidhan Sabha Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए। राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। वहीं, आज यानी 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। राज्य की सभी 90 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है।

यहां हम आपको मढ़ विधानसभा सीट के बारे में बता रहे हैं। ये सीट काफी चर्चा में बनी हुई थी क्योंकि पिछले दो चुनाव से यहां पर बीजेपी का कबजा रहा है। जबकी कभी इस सीट पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का दबदबा हुआ करता था।

किस पार्टी से कौन था उम्मीदवार?

मढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने इस बार सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया था। वहीं, कांग्रेस से मूलाराम मैदान में थे।

यहां देखें मढ़ विधानसभा सीट 2024 के नतीजे

समयबीजेपी के सुरेंद्र कुमारकांग्रेस के मूलाराम
सुबह 9 बजे3,587 कुल मत, 2,647 वोटों से आगे940 कुल मत
सुबह 10 बजे10,334 कुल मत, 6,799 वोटों से आगे
3,535 कुल मत
सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक13,032 कुल मत, 7,879 वोटों से आगे
5,153 कुल मत
सुबह 11 बजे15,988 कुल मत, 10,069 वोटों से आगे
5,919 कुल मत
11 बजकर 30 मिनट तक18,621 कुल मत, 11,659 वोटों से आगे
6,962 कुल मत
12 बजे24,451 कुल मत, 15,062 वोटों से आगे
9,389 कुल मत
1 बजे30,188 कुल मत, 17,896 वोटों से आगे
12,292 कुल मत
2 बजे35,122 कुल मत, 19,516 वोटों से आगे
15,606 कुल मत
3 बजकर 30 मिनट42,563 कुल मत, 23,086 वोटों से जीते
19,477 कुल मत

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

मढ़ विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर BJP ने जीत दर्ज कर दी है। भाजपा से सुरेंद्र कुमार ने 23,086 मतों के साथ कांग्रेस के मूलाराम को हार का स्वाद चखाया है।

2014 में कैसे रहे थे नतीजे?

बात 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों की करें तो 2014 में बीजेपी ने मढ़ विधानसभा से सुखनंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया था। सुखनंदन को 25,396 वोट मिले थे। नेशनल कांफ्रेंस ने अजय कुमार साधोत्रा को उम्मीदवार बनाया था और उन्हें 13,784 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार बलवान सिंह को 11,255 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस बलवान सिंह11,255हारे
नेशनल कांफ्रेंस अजय कुमार साधोत्रा13,784हारे
बीजेपीसुखनंदन25,396जीते

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: क्या रामबन में बीजेपी कायम रख पाएगी दबदबा? जानें क्या रहे हैं अब तक के परिणाम

आजादी के बाद अब तक कुल 10 बार मढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव हुए हैं और 10 में से पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इससे अलग दो बार बीजेपी, 2 बार नेशनल कांफ्रेंस और एक बार जनता पार्टी ने इस सीट से जीत दर्ज की है। ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। हालांकि, इस साल के नतीजों के साथ ही मढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा देगी। अभी तक यहां पर कोई विधायक तीसरी बार चुनाव नहीं जीता था।