पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पाकिस्‍तान के खिलाफ नीति को लेकर निशाना साधा है। मनमोहन ने असम में एक रैली के दौरान कहा कि मोदी सरकार की पाकिस्‍तान नीति अस्‍त व्‍यस्‍त है। वह देश की जनता से किए गए वादों को निभाने में नाकाम रही है। गुवाहाटी में रैली के दौरान मनमोहन बोले,’पाकिस्‍तान के प्रति सरकार की नीति बेतरतीब है। पाकिस्‍तान से आने वाले आतंकी न केवल जम्‍मू कश्‍मीर बल्कि पंजाब और अन्‍य पड़ोसी राज्‍यों में खुलेआम घूम रहे हैं।’

असम से सांसद मनमोहन ने आगे कहा,’ पठानकोट एयरबेस पर हुआ हमला बताता है कि हम कितने असुरक्षित हैं। वहीं आर्थिक मोर्चे पर देखें तो कृषि क्षेत्र पिछले दो साल से सुस्‍त पड़ा है। इससे किसान परेशान है।’ पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी विदेश यात्राओं को देश के लिए महान उपलब्धियां बताया जाता है। हालांकि सबको पता है कि इनसे कोई फायदा नहीं हुआ है।

काला धन वापस लेने के वादे के जरिए पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपनों के सौदागर हर समय यही कहते रहते हैं। उनके वादे कभी खत्‍म नहीं होते। दो सालों में उन्‍होंने केवल करोड़ों लोगों को बैंक खाते खोलने को मजबूर करने के अलावा कुछ नहीं किया। लेकिन लोग पूछ रहे हैं कि इन खातों का करें क्‍या। उन्‍होंने एक बार फिर से असम में कांग्रेस को सत्‍ता में लाने का आह्वान भी किया।