Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा की खबरों के चलते पूरे देश में मणिपुर की चर्चा हो रही है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को विपक्षी दल लगातार निशाने पर लेते रहे हैं। इस बीच अब बीजेपी के ही विधायकों ने अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन 19 विधायकों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की है उन्हें सीएम पद से हटाया जाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के विधायकों की इस लिस्ट में स्पीकर थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोगम विश्वजीत सिंह और युमनान खेम चंद सिंह का नाम भी शामिल है। दिल्ली में बीजेपी के इन 19 विधायकों की बैठक हुई थी, जिसके बाद विधायकों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
म्यांमार से मणिपुर में दाखिल हुए 900 कुकी उग्रवादी, सिक्योरिटी एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
मुखिया को ही दे देना चाहिए इस्तीफा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि पांच विधायकों ने तो बुधवार को ही अपना लेटर भेज दिया था। विधायकों को कहना है कि बीजेपी सरकार पर लगातार उठते सवालों के चलते पार्टी की छवि खराब हो रही है।
विधायकों ने अपने पत्र में कहा है कि मणिपुर में शांति बहाल करने में नाकामी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। इस पर जवाब देना मुश्किल होता है। इसलिए जरूरी यह है कि अगर मुखिया ही हल निकालने में विफल है, तो उसे भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सिक्योरिटी नहीं सीएम को हटाने की हो रही मांग
बीजेपी विधायकों द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि हम बीजेपी के समर्थक के तौर पर मणिपुर को बचाने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने जनादेश दिए हैं। इसके अलावा हिंसा के चलते बीजेपी का पतन हो रहा है।
‘पत्नी अगर शारीरिक संबंध बनाने से करे मना तो अगली सुबह…’, मैरिटल रेप पर SC का बड़ा सवाल
बीजेपी विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री को हटाना ही सही होगा। जातीय हिंसा रोकने के लिए पार्टी आलाकमान को इस बर गौर करना होगा।
बीजेपी विधायकों ने कहा है कि राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, लेकिन उनसे समस्या का कोई भी हल नहीं निकलने वाला है, बल्कि शांति के लिए बातचीत करना सबसे अहम होगा।