Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी मोहम्मद जावेद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों को प्रयोग किया बल्कि पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद शख्स की करणी सेना कार्यकर्ताओं ने काफी पिटाई की और फिर शिकायत दर्ज करवाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

राजपूत करणी सेना की शिकायत पर इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शख्स को देश विरोधी गतिविधियों और पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में FIR दर्ज की।आरोपी के साथ वीडियो में दो अन्य शख्स भी दिख रहे हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

आज की बड़ी खबरें

दो अन्य आरोपियों का तलाश जारी

पुलिस द्वार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। वीडियो में जावेद और दो अन्य लोग रसोई में दिख रहे हैं, जिनमें से एक तरबूज काट रहा है जबकि दूसरा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाता हुआ नजर आ रहा है, जिसको लेकर लोगों को गुस्सा वायरल वीडियो में ही दिख रहा था।

तिहाड़ जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के बीच कैसे कट रहे हैं मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के दिन?

आरोपी के नाम पर दो आधार कार्ड

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास तीन पहचान पत्र थे। उसके नाम पर दो आधार कार्ड हैं और हम जांच कर रहे हैं कि उसे ये कार्ड कैसे मिले।

आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना के सदस्यों ने उसे ढूंढ निकाला था और उसकी पिटाई की। पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया है और वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

बिहार का रहने वाला है शख्स

इस मामले में करणी सेना के संभाग संगठन मंत्री ठाकुर अजीत सिंह ने बताया कि हमें यह वीडियो मिले जिसके बाद संगठन के दिग्विजय सिंह और करणी सेना के अन्य पदाधिकारी इन युवकों को तलाश करने पहुंचे। मौके पर हमें एक युवक जावेद मिला जिसके पास दो आधार कार्ड थे। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि यह बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाला है।