बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग अजीबो- गरीब मांग लेकर सीएम के पास पहुंचा है। बुजुर्ग की मांग सुनते ही लोगों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी चौंक गए और हंसने लगे।
गोपालगंज के एक बुजुर्ग शिक्षक नितीश कुमार के जनता दरबार पहुंचे और अपने गांव को उत्तर प्रदेश में मिलाने का अनुरोध करने लगे। योगेंद्र मिश्रा नाम के इस बुजुर्ग ने सीएम से कहा, “मैं गोपालगंज से आया हूं। मेरे गांव से उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला सिर्फ एक किलोमीटर है। ऐसे में आप मेरे गांव यूपी में शामिल कर दीजिए।”
इसपर सीएम ने कहा, “क्या आपके गांव में सड़क नहीं बना है?” इसपर बुजुर्ग ने कहा, “पहले सड़क नहीं थी लेकिन अब अपने बनवा दी है। बस आप उसे उत्तर प्रदेश में मिलवा दीजिए। कुशीनगर जिले से सिर्फ 1 किलोमीटर है।” यह सुनते ही नीतीश कुमार हंसने लगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कार्यों के लिए गोपालगंज शहर जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा, “गांव में जो भी बीमार होता है, वह इलाज के लिए कुशीनगर जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि बिहार सरकार इस मामले में पहल करे और उसके गांव को उत्तर प्रदेश में मिलाने की प्रक्रिया शुरू करे।”
नीतीश कुमार ने बुजुर्ग शिक्षक की मांग सुनकर मुस्कुरा कर एक अधिकारी के पास भेज दिया। बुजुर्ग शिक्षक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वो प्राधानाध्यापक के पद पर भी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद से ही वो जनसेवा कर रहे हैं। उनका मानना है कि गांव की भौगोलिक परिस्थिति साफ बताती है कि उसे बिहार के बजाए यूपी का अंग होना चाहिए।
बता दें बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल मंदार पर्वत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोपवे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘सालों पहले यहां हमलोग आते थे। लेकिन ऊंचाई के कारण हमेशा नीचे से ही लौटना पड़ता था। आज रोपवे की शुरुआत करने के बाद पहली बार पहाड़ पर बने मंदिर तक जाने का मौका मिला, यह बेहद खुशी की बात है. सीएम ने कहा पहले ऊपर तक जाना मुश्किल था, लेकिन अब सिर्फ चार मिनट में ही हम रोपवे की सहायता से पहुंच सकते हैं।’
