ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ममता ने कहा, ‘मैं सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करती हूं और ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे किसी को असुविधा हो। मैं अगले 2-3 दिनों में काम फिर से शुरू करूंगी।’ सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। सीएम ने कहा, ‘मैं कार के पास खड़ी था जब मुझे धक्का दिया गया था। मैं दवाई ले रही हूं और जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी।’

बता दें कि आज टीएमसी नेता नुसरत जहाँ रूही, मिमी चक्रवर्ती और मदन मित्रा ने कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भर्ती हैं। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम को आई चोट पर कहा, ‘Z + सुरक्षा की निगरानी में घटना कैसे हुई? हम उच्च-स्तरीय जांच का अनुरोध करते हैं। हम इस पर राजनीति नहीं चाहते हैं।’ वहीं, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सीएम ममता बनर्जी की “जान लेने के लिए एक गहरी साजिश” का आरोप लगाया।

पार्टी ने एक दिन पहले बंगाल पुलिस प्रमुख को अचानक हटाए जाने पर भी सवाल उठाए। जिसके लिए टीएमसी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। वहीं उत्तर 24 परगना में टीएमसी नेता मदन मित्रा ने नंदीग्राम में सीएम और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पर कथित हमले के खिलाफ बेलघरिया में एक विरोध मार्च निकाला।

वहीं भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘हम हैरान हैं कि नंदीग्राम में सीएम घायल हो गईं। हम अनुरोध करते हैं कि एक विस्तृत जांच का आदेश दिया जाए।’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि अगर कोई साजिश है, तो सीबीआई, एनआईए, सीआईडी ​​या SIT का गठन करें। उन्होंने कहा, ‘आप (ममता बनर्जी) ऐसा क्यों नहीं करतीं? साजिश का बहाना बनाकर आप जनता की सहानुभूति प्राप्त करना चाहती हैं। पुलिस, सीसीटीवी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज निकालिए और सच सामने आएगा।’