लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होने जा रहे ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अन्य विपक्षी दलों पर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने का प्रयास कर रही है। सभी दल बीजेपी को काउंटर करने के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। ममता बनर्जी की पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए बड़ा प्लान बनाया है। ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैं 22 जनवरी को एक रैली निकालूंगी। यह काली मंदिर से शुरू होगी। यहां मैं मां काली की पूजा करूंगी।इसके बाद हम हजारा से पार्क सर्कस मैदान तक ‘अंतरधार्मिक रैली’ निकालेंगे। इस दौरान हम रास्ते में आने वाले मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे कवर करेंगे। सभी लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं।इसी दिन मेरी पार्टी के सदस्य हर जिले के हर ब्लॉक में दोपहर 3 बजे रैली निकालेंगे।”

बीजेपी ने बोला- टीएमसी पर हमला

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी अलग संसद चाहती हैं। वो बंगाल को अलग करना चाहती हैं। केंद्र जो करता है, उन्हें उसका विरोध करना है। जो राम का विरोध करेगा, जनता उसके बारे में तय करेगी। ममता बनर्जी को प्राण प्रतिष्ठा से कोई लेना देना नहीं है। उनको आमंत्रित किया गया लेकिन उनको जाना नहीं है। बंगाल में कौन सी आधारभूत सुविधाएं हैं। केंद्रीय की योजनाओं को छोड़कर कुछ नहीं है। रेलवे काम करना चाहती है तो जमीन नहीं देते हैं। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। वो केंद्र की हर बात का विरोध करती हैं। वह निगेटिव राजनीति कर रही हैं।

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक घटना है। सबसे बड़ी बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी सारे रीति रिवाज फॉलो कर रहे हैं। ऐसा पीएम देश में न कभी आया, न कभी आएंगे। हमें ऐसे पीएम पर गर्व करना चाहिए। देशवासियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किया सुंदर कांड का पाठ

कांग्रेस और टीएमसी से ठीक उलट अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने शहर की सभी विधानसभा सीटों पर सुंदर कांड का पाठ किया। राजधानी के रोहिणी इलाके में खुद सीएम केजरीवाल और उनकी पत्नी ने सुंदरकांड कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुंदरकांड के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब उनकी पार्टी हर महीने के पहले मंगलवार को हर विधानसभा में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी।