वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध के दौरान ही ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कोलकाता ठप करने की धमकी दी। इसके साथ ही चौधरी ने कहा कि हम 50 से ज्यादा जगहों पर 10 हजार से ज्यादा लोगों के साथ पूरे कोलकाता में प्रदर्शन करेंगे।

बीते गुरुवार को कोलकाता के रामलीला मैदान में जमीयत-ए-उलेमा की पश्चिम बंगाल यूनिट द्वारा विशाल रैली आयोजित की गई थी। इसी रैली को संबोधित करते हुए चौधरी ने कोलकाता में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम करने की धमकी दी। चौधरी ने कहा कि अगर वो चाहें तो कोलकाता का चक्का जाम हो सकता है।

सीएम ने आश्वासन दिया था वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी

उन्होंने कहा, ‘अगर हम कोलकाता को ठप करना चाहें तो यहां 50 जगहों लोगों को इकट्ठा करके ट्रैफिक जाम करवा सकते हैं। अभी तक हमने ऐसा नहीं किया है, लेकिन लेकिन हम ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। हमारी रणनीति जिलों से शुरू करने की है और फिर कोलकाता में 50 जगहों पर 10-10 हजार लोगों को तैनात करेंगे। उन्हें कुछ नहीं करना होगा, वे आएंगे, बैठेंगे और मुरमुरे, गुड़ और मिठाई खाएंगे।’

मदरसे में नाबालिग बच्ची के साथ मौलवी करता था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 187 साल जेल की सजा

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान के मंगलकोट से विधायक सिद्दीकुल्ला चौधरी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि ये लोग मुस्लिम समुदाय पर निशाना बना रहे हैं। चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी की सरकार में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आगे उन्होंने कहा कि उनको मुख्यमंत्री का फोन आया था, सीएम ने आश्वासन दिया था कि वक्फ संशोधन कानून को वो पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी।

चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को हिंसा से दूर रहने की हिदायत दी। वो पिछले कई दिनों से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि इस कानून के खिलाफ एक करोड़ से ज्यादा लोगों से हस्ताक्षर करा कर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा जाएगा। चौधरी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बंगाल इकाई के अध्यक्ष और ममता सरकार में लाइब्रेरी मंत्री हैं।