पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तनाव टीएमसी विधायक तापस रॉय के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बढ़ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह बीजेपी जॉइन करने वाले हैं और उनके साथ पार्टी के और भी कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका होगा।

खफा है तापस रॉय?

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह कहा जा रहा है कि तापस रॉय कई समस्याओं को लेकर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से खफा हैं। इसकी एक खास वजह तापस रॉय के घर पर पड़े ईडी के छापों को माना जा रहा है। जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में बारानगर विधायक तापस रॉय के आवास की तलाशी ली थी। उस दौरान अधीर रंजन चौधरी, नौशाद सिद्दीकी और सजल घोष जैसे लोगों को तापस का समर्थन करते देखा गया, जबकि तृणमूल कांग्रेस का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं खड़ा हुआ। माना जाता है कि टीएमसी नेताओं का समर्थन नहीं मिलने की वजह से तापस रॉय काफी नाराज थे।