Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी लंदन के दौरे पर हैं। यहां वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में जब भाषण दे रही थीं, तो उसी बीच भारी हंगामा हो गया और SFI यानी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने ममता के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए।
SFI के छात्र नेताओं ने ममता बनर्जी के बीच भाषण के दौरान पहले उनसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर सवाल पूछे और फिर जमकर हंगामा किया। वहीं इस मामले में ममता बनर्जी ने कहा कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में है और इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है।
ममता बोलीं- बंगाल में मजबूत करो अपनी राजनीति
SFI के छात्र नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने उसी दौरान जवाब भी दिया। ममता ने कहा, “यहां राजनीति मत करो, यह मंच राजनीति के लिए नहीं है। इसे राजनीतिक मंच मत बनाइए। आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को और मजबूत कीजिए।”
इस दौरान ही ममता बनर्जी ने भी एक तस्वीर दिखाई और कहा कि उन्हें मारने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, जब ममता ने भाषण के दौरान कहा कि बंगाल में लाखों करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, तो इस पर एक युवक ने निवेश का नाम पूछ दिया, जिस पर वो बोलीं, “बहुत सारे हैं”।
ममता बोलीं- ‘मैं हर धर्म का…’
इस दौरान जब युवक के सवाल पर आयोजकों ने उसे चुप कराया तो ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बोलने दें, क्योंकि वे उनका (ममता) नहीं बल्कि उनके संस्थान का अपमान कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा, “ये लोग हर जगह ऐसा ही करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं। मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी का सम्मान करती हैं। केवल एक जाति का नाम न लीजिए। सभी का लीजिए।
‘दीदी साल में दो बार आएगी’
इस दौरान कुछ लोगों ने ममता के लिए ‘गो अवे’ के नारे लगाए। इस पर ममता ने कहा कि दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता। दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर की तरह आएगी और लड़ेगी।
ममता के खिलाफ हुए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि हमने पहले कहा था कि जब वह ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में बोलने जाएंगी, तो उन्हें आरजी कर कॉलेज में जो हुआ उसका जवाब देना होगा। वहां के लोग यहां सवाल करेंगे।
दो वोटर्स का एक EPIC नंबर कैसे हो सकता है? चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप