चंदन नगर के पूर्व पुलिस कमिश्नर हुमांयु कबीर, जिन्होंने ‘गोली मारो’ कहने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कराई थी, आगामी बंगाल चुनाव तृणमूल कांग्रेस के टिकट से लड़ेंगे। पार्टी ने उनको टिकट दिए जाने की आज घोषणा की है। पिछले महीने ही पार्टी ज्वॉइन करने वाले हुमांयु कबीर को पार्टी ने डेबरा सीट से मौका दिया है।
27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी ने आज 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की। चुनाव के नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से न लड़कर नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरेंगी। अगले महीने हुमांयु कबीर पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। उनकी पत्नी अनंदिता कबीर पहले से ही टीएमसी में हैं। 30 जनवरी को हुमांयु कबीर ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इन नेताओं ने एक रोड शो के दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो…. के नारे लगाए थे। सुवेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी के रोड शो में ये नारे लगे थे।
उस समय बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने टीएमसी को खुश करने के लिए ये गिरफ्तारी कराई थी। कुछ सूत्रों ने यह भी दावा किया था कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उनके अचानक इस्तीफे ने राजनीति में उनकी एंट्री की अटकलों को तेज कर दिया था। हालांकि उन्होंने तब इसका खंडन किया था।
पिछले महीने, तृणमूल में शामिल होने के बाद, उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने बंगाल में विकास किया है। मैंने उनके तहत काम किया है और मैंने लोगों में उनके प्रति समर्थन को देखा है। मैं उनसे प्रेरित हूं। बाहर से आकर एक पार्टी लोगों को बांटकर जीतने की कोशिश कर रही है। बंगाल के लोग उन्हें जवाब देंगे। ममता बनर्जी सत्ता में वापस आएंगी।”