Mamata Banerjee- Amit Shah, Citizenship Act Protest: देश के कई हिस्सों में एनआरसी (NRC) और नागरिकता कानून (CAA) को खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहा है। इस क्रम पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक मार्च की अगुवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह आप सिर्फ बीजेपी के नेता नहीं बल्कि देश के गृह मंत्री हैं। वो नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे पश्चिम बंगाल में कैसे लागू करते हैं।

ममता बनर्जी की चुनौती: कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “अमित शाह आप सिर्फ भाजपा के नेता नहीं, देश के गृह मंत्री भी हैं। आप ने ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ नहीं बल्कि ‘सबके साथ सर्वनाश’ किया है। नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस लें, वरना मैं देखूंगी कि आप इसे पश्चिम बंगाल में कैसे लागू करते हैं।”

National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

नहीं लागू करेंगे एनआरसी: कोलकाता में मार्च शुरू करने से पहले ममता ने कहा कि हमलोग पश्चिम बंगाल में कभी भी NRC और CAA की इजाजत नहीं देंगे। किसी को भी राज्य छोड़ने के लिए नहीं कहा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी इस देश के नागरिक हैं और कोई भी हमें यहां से निकाल नहीं सकता।

गृहमंत्री पर साधा निशाना: ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अमित शाह को अपना काम समझना चाहिए, उनका काम देश में आग लगाना नहीं है। उन्होंने कहा कि जब नागरिकता कानून के खिलाफ देश में प्रदर्शन हो रहे हैं तो आप क्यों जिद पर अड़े हैं। ममता ने कहा कि कितने जेल बनाओगे, कितने डिटेंशन कैंप बनाओगे। गौरतलब है कि ममता शुरु से ही नागरिकता कानून के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी।