JK Elections 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के बाद, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को वोटिंग होनी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पाकिस्तान को लेकर निशाना साधा था और यह तक कहा था कि यह गठबंधन आतंक के आका पाकिस्तान के एजेंडे को राज्य में लागू करना चाहता है। पीएम मोदी ने दावा किया था कि वे यह एजेंडा जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होने देंगे। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पलटवार किया और यह तक कहा कि उनके द्वारा दिए गए बयान ध्यान भटकाने वाले हैं।

दरअसल, जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पाकिस्तान को लेकर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी और गृहंमंत्री अमित शाह के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि बीजेपी भले ही भारत से मोहब्बत करती हो, लेकिन उसने शादी पाकिस्तान से ही की है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला पीएम मोदी और गृहमंत्री पर बड़ा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है, ये सब झूठ है। वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं…हम कभी बिरयानी खाने और उनसे गले मिलने नहीं गए…”मोहब्बत हमारे साथ शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी।

कोलकाता के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं दो छात्राएं, प्रोफेसर ने क्लास से निकाला बाहर तो बढ़ा विवाद

खड़गे बोले – नहीं पूरा किया कोई वादा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा से जुड़ा हुआ है। यह सब झूठ है और ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। मैं आपसे पूछता हूं, बीजेपी पिछले दस साल से केंद्र में सत्ता में है और यहां उनके द्वारा नियुक्त राज्यपाल हैं। उन्होंने जो वादे किए थे। उन्हें पूरा नहीं किया गया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आप पाकिस्तान की बात करते हैं, हम कभी बिरयानी खाने और गले मिलने नहीं गए। आप गए थे और अब आप हमें दोष दे रहे हैं। मैं एक कहावत कहता हूं कि मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ।

उपचुनाव के लिए ताकत झोंक रही कांग्रेस पर टिकी सपा की नजर, क्या काम आएगी अखिलेश पर दबाव बनाने की कोशिश?

खड़गे ने क्यों किया गले लगने और बिरयानी का जिक्र?

जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर जारी सियासत के बीच आखिर कांग्रेस अध्यक्ष ने बिरयानी और गले लगने की बात क्यों की गई, तो बता दें कि पीएम मोदी दिसंबर 2015 में अचानक पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे, पीएम मोदी ने उस दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी नवाज शरीफ की बेटी की शादी में भी शरीक हुए थे, जिसको लेकर लगातार विपक्षी दल पीएम मोदी पर हमलावर रहते हैं।