मुंबई के कुर्ला में बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां पर बेकाबू सरकारी बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया है। इसमें तीन लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर
घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। इसी दौरान अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को भाभा और साइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। तीन लोगों की मौत की पुष्टि कुर्ला भाभा अस्पताल की स्टाफ नर्स और डीसीपी ने भी की है।
गुजरात के जूनागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे पांच छात्रों सहित 7 की मौत
सड़क दुर्घटना में मॉडल की मौत
2 दिन पहले ही मुंबई के बांद्रा पश्चिम में एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां पर एक 25 वर्षीय मॉडल शिवानी सिंह की हिट एंड रन दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सफर कर रही थीं और पीछे बैठी थी। आसपास के लोगों ने उन्हें भाभा अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके दोस्त को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं टक्कर मारने वाला टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। मुंबई में सड़क हादसे आम हो गए हैं। यह घटना भी बाबासाहेब अंबेडकर रोड पर ही हुई थी। टैंकर पानी भरकर ले जा रहा था। शिवानी सिंह बाइक से उछलकर टैंकर के पहियों के नीचे आ गई।