एक ओर संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसी सत्र में 2024 के लिए रणनीति भी तैयार होती दिख रही है। संसद के अंदर जहां विपक्ष पेगासस के मुद्दे पर हंगामा कर केंद्र सरकार के लिए मुश्किलें खड़ा कर रहा है, वहीं सदन के अंदर से ही विपक्ष आने वाले चुनाव के लिए गठबंधन पर भी काम कर रहा है।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव  से सदन के अंदर ही मुलाकात की। मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा- एकता के साथ हम खड़े हैं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर महुआ को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने विपक्षी एकता पर सवाल खड़े किए तो किसी ने ‘बिहारी गुंडा’ वाली बात याद दिला दी।

@MODIfied_ankit ने कहा- “समाजवादी पार्टी का हाथ भोजपुरी भाषियों को बिहारी गुंडा कहने वाली महुआ मित्रा के साथ।”

@iNishant4 ने लिखा- “2024 के चुनाव से पहले तक रहेगी ये नकली एकता, एक बार मोदी जी फिर से पीएम बनेंगे तो आप सब एक-दूसरे पर दोषारोपण करने लगेंगे। भारत के लोग मजबूती से मोदी जी के साथ खड़े हैं।

@maanavtripathi1 ने लिखा- “बलात्कारियों के पक्ष में खुलेआम बोलने वाले यादव के साथ एक महिला होकर भी बस इसलिए आप खड़ी है न क्योंकि आपको नरेंद्र मोदी से घृणा है?”

इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी ट्वीट कर एक फोटो शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा माननीय मुलायम सिंह यादव जी और अखिलेश यादव जी के साथ।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं। सुप्रिया सुले की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ इस चुनाव के लिए ऐलान भी हो चुका है।

वहीं ममता बनर्जी 2024 के लिए विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात कर नई रणनीति तैयार करने में जुटी है। यही कारण है कि एक बार फिर वो दिल्ली आने की तैयारी कर रही है। वहीं अखिलेश यादव फिलहाल यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं।