यूरोपियन यूनियन के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप के सांसदों का जम्मू और कश्मीर के दौरे पर स्वागत जबकि भारतीय सांसदों के जाने पर रोक लगा दी गयी है। इसमें कुछ तो गड़बड़ है।

 

महाराष्ट्र की सियासत पर सबकी नजरे हैं। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा बहुमत के पार है लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है। शिवसेना सीएम पद की लिखित रूप से मांग कर रही है। फिलहाल राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी से कहा कि वह उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन करने के विकल्प ढूंढने पर विवश न करे।

नई दिल्ली में सोमवार को यूरोपियन संसद के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में जम्मू-कश्मीर के मसले पर खुलकर बात हुई और मौजूदा हालात के बारे में बात की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजित डोभाल से ये चर्चा कर EU का प्रतिनिधिमंडल पूरी तरह से संतुष्ट दिखा है। यूरोपियन संसद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का भी दौरा करेगा।

पीएम मोदी ने राजौरी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिवाली मनाने के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों ने कहा कि वे बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष अधिकार वाले प्रावधान हटाए जाने के बाद मोदी पहली बार राज्य के किसी सीमावर्ती जिले में पहुंचे। उन्होंने बी जी ब्रिगेड मुख्यालय पर जवानों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत के बाद खुश नजर आ रहे ज्यादातर जवानों ने इस बारे में बातचीत से इनकार किया, हालांकि कुछ सैनिकों ने वहां से जाते-जाते संवाददाताओं से बातचीत की।

दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं दिवाली के पावन पर्व पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। दीवाली में हम पटाखे का उपयोग करते हैं। लेकिन, कभी-कभी असावधानी में आग लग जाती है। मेरा आग्रह है कि खुद को भी संभालिये और उत्सव को बड़े उमंग से मनाइये। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

Live Blog

Highlights

    15:20 (IST)29 Oct 2019
    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- हमारे पास 10 निर्दलीय विधायको का समर्थन

    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- हमारे पास अब तक 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। हमें उम्मीद है कि 5 और निर्दलीय विधायक हमारा समर्थन करेंगे।

    14:53 (IST)29 Oct 2019
    महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस ने कहा- मेरे सामने नहीं हुई सीएम की बात

    महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस: लोकसभा चुनावों के समय, शिवसेना ने 2.5 वर्ष के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मेरे सामने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया था। इस पर कोई चर्चा अमित शाह जी और उद्धव जी के बीच में नहीं हुई है। केवल शिवसेना ही इस बात को कह रही है।

    13:45 (IST)29 Oct 2019
    बीजेपी का दावा हमने नहीं किया था 50-50 का वादा

    शिवसेना का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से वादा किया था कि सरकार का गठन 50-50 के फॉर्मूले पर होगा। अब बीजेपी ने दावा किया है कि शिवसेना से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था।

    12:39 (IST)29 Oct 2019
    पटाखे फोड़ने को लेकर आपस में भीड़े दो पक्ष

    यूपी के बुलंदशहर में सोमवार की रात दो पक्षों में पटाखे बजाने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दस लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात कुछ लोग पटाखे बजा रहे थे। इसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इस पर पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट शुरू हो गई।

    12:19 (IST)29 Oct 2019
    बसपा सुप्रीमों मायवती ने भाजपा पर बोला हमला

    बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा- जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जेके भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।

    12:13 (IST)29 Oct 2019
    यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल, जम्मू - कश्मीर पहुंचा

    यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल, जम्म - कश्मीर में पहुंचा।

    11:14 (IST)29 Oct 2019
    प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह

    प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया। बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।

    11:06 (IST)29 Oct 2019
    महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी शिवसेना के हाथ जाती दिख रही

    महाराष्ट्र में शिवसेना 50-50 फॉर्मूले से एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है तो बीजेपी सीएम पद को हर हाल में अपने पास रखना चाहती है। ऐसे में शरद पवार के नेतृत्व में 54 सीटें जीतने वाली एनसीपी के हाथों में महाराष्ट्र के सत्ता की चाबी जाती दिख रही है। ऐसे में शरद पवार बीजेपी या शिवसेना में जिसके साथ खड़े हो जाएं, सीएम की कुर्सी उसके हाथ में होगी।

    10:06 (IST)29 Oct 2019
    आज कश्मीर का दौरा करेगा ईयू का प्रतिनिधिमंडल

    दिल्ली: यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज कश्मीर का दौरा करेगें, अपने होटल से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए है।

    08:49 (IST)29 Oct 2019
    नैथन गिल, वेल्स से यूरोपीय संसद के सदस्य ने कहा- हमारे लिए कश्मीर में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप जाना अच्छी बात है

    नैथन गिल, वेल्स से यूरोपीय संसद के सदस्य ने कहा कि हमारे लिए कश्मीर में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में जाने और जमीन पर जो कुछ भी हो रहा है, उसे पहली यह एक अच्छा अवसर है।

    08:22 (IST)29 Oct 2019
    संजय राउत ने कहा - हमें सरकार बनाने के दूसरे विकल्प पर विचार करने पर मजबूर न करे

    महाराष्ट्र की सियासत पर सबकी नजरे हैं। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा बहुमत के पार है लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है। शिवसेना सीएम पद की लिखित रूप से मांग कर रही है। फिलहाल राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी से कहा कि वह उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन करने के विकल्प ढूंढने पर विवश न करे।

    07:42 (IST)29 Oct 2019
    यूरोपियन यूनियन के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी ने कसा तंज

    यूरोपियन यूनियन के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप के सांसदों का जम्मू और कश्मीर के दौरे पर स्वागत जबकि भारतीय सांसदों के जाने पर रोक लगा दी गयी है। इसमें कुछ तो गड़बड़ है।

    06:21 (IST)29 Oct 2019
    प्रियंका गांधीः भाजपा सरकार ने रिजर्व बैंक को बहुत कमजोर हालत में ला दिया

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार अपने रिजर्व से सोना बेचने संबंधी खबर को लेकर सोमवार  (28 अक्टूबर) को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने केंद्रीय बैंक को बहुत कमजोर हालत में पहुंचा दिया है। उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कल पूरे भारत में सम्पन्नता और धन-धान्य का त्योहार मनाया गया। लेकिन इस बार सबको लग रहा है कि दिवाली कुछ फीकी बीती। भाजपा सरकार ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया है। रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया है।’’

    05:32 (IST)29 Oct 2019
    महाराष्ट्र के परभणी जिले में मकान का हिस्सा ढहने से पिता-पुत्र की मौत

    महाराष्ट्र के परभणी जिले में किराये के मकान का एक हिस्सा ढहने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार (28 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को दोपहर बाद सोनपेठ क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा, ‘एक मकान की एक स्लैब ढहने से अरुण टेकले (45), उनके पुत्र मंधार (8) और पड़ोसी कस्तूरबा टेकले फंस गये। अरुण और मंधार को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कस्तूरबा का इलाज चल रहा है।’

    04:45 (IST)29 Oct 2019
    महिला पर तेजाब फेंकने के लिए युवक को पांच साल की कैद

    दिल्ली की एक अदालत ने एक युवती पर तेजाब फेंकने के लिए 24 वर्षीय युवक को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। तेजाब फेंकने से पहले युवक ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और अश्लील इशारे किए थे। अदालत ने मंगोलपुरी निवासी प्रमोद को मार्च 2017 में 22 वर्षीय युवती पर तेजाब फेंकने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 326बी (तेजाब फेंकने) के तहत दोषी पाया।

    03:48 (IST)29 Oct 2019
    लिंगायत, वोक्कालिगा समुदायों के बारे में टिप्पणी पर सिद्धरमैया की आलोचना

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया राज्य के दो प्रभावशाली समुदायों के बारे में की गईं अपनी टिप्पणियों का वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार (28 अक्टूबर) को आलोचना से घिर गए। उन्होंने कथित टिप्पणियां हाल में कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक निजी बातचीत के दौरान की थीं। वीडियो में सिद्धरमैया कथित तौर पर यह कहते सुने जाते हैं कि भाजपा का समर्थन करता रहा प्रभावशाली ंिलगायत समुदाय अब लिंगायतों के दिग्गज नेता एवं मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से तथा एक अन्य प्रभावशाली वोक्कालिगा समुदाय जद (एस) एवं एच डी कुमारस्वामी से दूरी बना रहा है।

    03:40 (IST)29 Oct 2019
    नूरा-कुश्ती खेल रही हैं भाजपा और आप: कीर्ति आजाद

    जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला को फरलो मिलने के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने सोमवार ( 28 अक्टूबर) आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं।

    02:50 (IST)29 Oct 2019
    केरल में तीन माओवादियों को ढेर किया गया

    केरल के पलक्कड़ जिले में अत्तापैडी के पास खोज अभियान के दौरान एक महिला समेत तीन संदिग्ध माओवादियों को सोमवार (28 अक्टूबर) को मार गिराया गया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने  कहा कि ‘थंडरबोल्ट’ दस्ते के र्किमयों पर माओवादियों ने गोली चलाई जिसका दस्ते ने जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि खोज दल पलक्कड़ जिले के घने जंगल के अंदर गश्त कर रहा था। तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी की।

    02:23 (IST)29 Oct 2019
    अचल संपत्ति: भाजपा ने दस्तावेजों के पंजीकरण के लिए नए विभाग का विरोध किया

    भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने राज्यपाल प्रशासन के उस निर्णय का विरोध किया जिसमें अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों के पंजीकरण करने का काम राजस्व विभाग के तहत एक नई शाखा को दिया गया है। पार्टी ने कहा कि विभिन्न दस्तावेजों के पंजीकरण के लिए दीवानी कानून की जानकारी की जरूरत है और न्यायिक अदालतों से उनकी शक्तियों को वापस लेने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

    01:31 (IST)29 Oct 2019
    दीवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, लेकिन पिछले वर्ष से बेहतर

    पटाखों से उत्सर्जोन, पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण दीवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार  (28 अक्टूबर) को हवा की गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ दर्ज की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 पर था जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा सुधार देखा गया। पिछले वर्ष यह 642 को छू गया था।

    01:05 (IST)29 Oct 2019
    वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एसडीएमसी ने कार्रवाई तेज की, वसूले 1,63 करोड़ रुपए

    वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयास के तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार (28 अक्टूबर) को कहा कि उसने पिछले 10 दिनों में कई तरह के उल्लंघन पर 3,477 चलान जारी किए और जुर्माने के रूप में 1.63 करोड़ रुपए वसूले हैं। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 10 दिनों में चार जोन के 4,125 स्थलों का निरीक्षण किया गया और सार्वजनिक स्थलों तथा सड़कों के निर्माण से जुड़ा 9.505 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया। प्रदूषक कणों को दूर करने के लिए चारों जोन में पानी का छिड़काव करीब 1603 किलोमीटर तक किया गया।’’

    00:39 (IST)29 Oct 2019
    भागलपुर में चाचा ने संतान की चाह में काली पूजा पर भतीजे की बलि दी

    बिहार के भागलपुर जिले में देवी काली को खुश करने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर एक चाचा ने अपने 10 वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर बलि चढ़ा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने सोमवार (28 अक्टूबर) को बताया कि आरोपी शिवानंद रविदास का अपना कोई बच्चा नहीं था और उसे एक स्थानीय तांत्रिक विभाष मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी जब वह किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि काली पूजा के दिन देगा।

    00:08 (IST)29 Oct 2019
    चुनावों में जीत के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष महिलाओं को भेंट करेंगे साड़ियां

    महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख और राज्य मंत्री चंद्रकांत पाटील ‘भाऊ-बीज’ के उपहार के तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में पुणे जिले के कोथरुड निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। कोल्हापुर जिले से होने के कारण अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा ‘बाहरी’ करार दिए जाने वाले पाटील ने पिछले सप्ताह हुए राज्य विधानसभा चुनावों में कोथरुड से मनसे उम्मीदवार किशोर शिंदे को 25,000 से अधिक वोटों से हराया।

    23:24 (IST)28 Oct 2019
    दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या की

    यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे से एक दिन पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर में यह चौथी घटना है जब किसी ट्रक चालक की हत्या की गई है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के कानिलवान इलाके में शाम को आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त पर गोलियां चलायीं। दत्त की मौके पर मौत हो गयी। दत्त उधमपुर के कटरा का रहने वाला था।

    23:21 (IST)28 Oct 2019
    आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ट्वीट कर विवादों में घिरे

    भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा एक ट्वीट कर विवादों में घिर गए। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं लेकिन मिश्रा ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे। ट्विटर ने हालांकि, बाद में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया। मिश्र ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए...।’ तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टोपी लगाए हुए है और कुछ बच्चों तथा बुर्का पहने महिला के साथ कतार में खड़ा है।

    23:05 (IST)28 Oct 2019
    कश्मीर का दौरा करेंगे यूरोपीय सांसद, प्रधानमंत्री, डोभाल ने उन्हें स्थिति से कराया अवगत

    अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के पहले कश्मीर दौरे के तहत 27 यूरोपीय सांसदों का एक दल मंगलवार (29 अक्टूबर) को वहां की यात्रा करेगा। घाटी की स्थिति के बारे में पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए सरकार की यह एक बड़ी कूटनीतिक पहल है जिसके तहत उन्हें विकास और शासन को लेकर भारत की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। यूरोपीय संसद के इन सदस्यों ने अपनी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से उन्हें बताया कि आतंकवाद का समर्थन और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

    16:50 (IST)28 Oct 2019
    जम्मू-कश्मीर में सेना पर फेके गए ग्रेनेड

    जम्मू और कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला शामिल है।

    14:33 (IST)28 Oct 2019
    यूरोपीय संघ के सांसद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

    दिल्ली: यूरोपीय संघ  के सांसदों ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

    12:26 (IST)28 Oct 2019
    पटाखे से लगी आग

    मध्य प्रदेश: राजगढ़ के पंचोर इलाके में कपड़े की दुकान में आग लगी ।

    11:09 (IST)28 Oct 2019
    दिल्ली का प्रदूषण से हुआ बूरा हाल

    दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) आनंद विहार इलाके में सड़कों पर पानी का छिड़काव कर प्रदुषण पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है। आनंद विहार का AQI वर्तमान में 362 पर 'बहुत खराब स्थिति' है।

    10:16 (IST)28 Oct 2019
    गाजियाबाद के आसपास 'बहुत खराब' श्रेणी में वायु गुणवत्ता।

    गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और इंदिरापुरम के आसपास के क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में वायु गुणवत्ता।

    08:39 (IST)28 Oct 2019
    मुरादाबाद में सड़को पर पड़ा पटाखों का कचरा

    मुरादाबाद में सड़कों पर पड़ा पटाखा कचरा; प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 115 ग्राम / मी 3 और पीएम 10 193 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर


    08:00 (IST)28 Oct 2019
    दिल्ली के प्रदूषण तोड़े सारे रिकार्ड

    दिल्ली: एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में 'गंभीर' श्रेणी में 500 पर प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5

    07:35 (IST)28 Oct 2019
    दीवाली के दिन दिल्ली का बूरा हाल

    दिवाली पर दिल्ली में खूब छोड़े गए पटाखे, प्रदूषण में बेतहाशा बढ़ोतरी, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता ने 'गंभीर' स्तर को किया पार

    17:57 (IST)27 Oct 2019
    पीएम से दिवाली पर मिलने के बाद जवानों में खुशी की लहर

    पीएम मोदी के राजौरी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद जवान बहुत खुश हैं। इस पर बोलते हुए एक जवान ने कहा,  ‘प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं और सीमा की सुरक्षा में हमारी भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार हमारे साथ खड़ी है और राष्ट्र की सेवा में हमारे योगदान की स्वीकार्यता के लिए हर संभव प्रयास होगा।’

    17:39 (IST)27 Oct 2019
    ओडिशा में सिलसिलेवार धमाके, दो घायल

    ओडिशा के गंजाम जिले के पोलासरा में हुए पांच श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार (27 अक्टूबर) यह जानकारी दी। अज्ञात उपद्रवियों ने शनिवार शाम पांच जगहों पर देसी बम फेंके और फरार हो गए। पुलिस ने कहा घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। रानीपेंठ बाजार इलाके में हुए एक धमाके में दो लोग घायल हो गए। दोनों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और बाद में यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल में भेज दिया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

    16:12 (IST)27 Oct 2019
    दुष्यंत चौटाला: ‘किंगमेकर’, देवीलाल की विरासत के संभावित उत्तराधिकारी

    हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम ने पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं दिग्गज जाट नेता देवीलाल की विरासत पर चर्चा का रुख उनके प्रपौत्र दुष्यंत चौटाला के पक्ष में मोड़ दिया है। चुनाव रुझानों के अनुसार हरियाणा में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस को खुद अपने दम पर सरकार गठन के लिए बहुमत मिलता दिखाई देता है।दुष्यंत की महीनों पुरानी जननायक जनता पार्टी (जजपा) 10 सीटों पर आगे है। इससे वह ‘किंगमेकर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    15:41 (IST)27 Oct 2019
    वायुसेना ने केदारनाथ मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के मलबे को हटाया

    वायुसेना ने हाल ही में पवित्र केदारनाथ मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की दो टीमों के जरिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटनास्थल से निकाला गया। वायुसेना अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ''यूटी एयर प्राइवेट लिमिटेड'' कंपनी का विमान कुछ दिन पहले 11,500 फुट की ऊंचाई पर पवित्र मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित केदारनाथ हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

    15:29 (IST)27 Oct 2019
    सरकारी आर्थिक मदद के बाद ट्रक चालक के शव को किया सुपुर्द

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार शाम आतंकवादी हमले में मारे गए ट्रक चालक मोहम्मद इलियास के परिजनों को सरकारी आर्थिक मदद और अन्य मांगों पर सरपंच और स्थानीय विधायक के आश्वासन के बाद शनिवार (27 अक्टूबर) की रात शव को सुपुर्द कर दिया गया। अलवर जिले के किशनगढ़ बास के तहसीलदार हेमेन्द्र गोयल ने रविवार को बताया कि मृतक चालक मोहम्मद इलियास के परिजनों को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से करीब साढे छह लाख की आर्थिक सहायता और अन्य मांगों पर सरपंच और स्थानीय विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

    14:45 (IST)27 Oct 2019
    हरियाणा में सरकार स्वार्थ से बनी है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    हरियाणा में नई सरकार बनने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी पर निशाना साधा है। इस सरकार के बनने पर  हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सरकार स्वार्थ से बनी है। बता दें कि जेजेपी ने चुनाव जितने के बाद यह साफ कर दिया था कि वह बीजेपी को समर्थन देंगे।