Mahila Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार (23 दिसंबर) से शुरू हो जाएगा। जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये उनके खातों में मिलने लगेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये जमा किए जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों के लिए हमारे पास बहुत बड़ी खुशखबरी है। हम उनके लिए दो योजनाएं लेकर आए हैं। हमने घोषणा की है कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इस सम्मान निधि से महिलाओं को घर का खर्च चलाने में काफी मदद मिलेगी। इससे महिलाएं अपनी बेटियों को पढ़ा पाएंगी।’ दूसरी घोषणा संजीवनी स्कीम थी। इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा।
कल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन
आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मिडिल क्लास के लोग जिंदगीभर टैक्स भरते हैं लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपनी चिंता सताने लगती है। लोगों को अपने इलाज को लेकर चिंता होने लगती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। आपका बेटा ‘संजीवनी योजना’ के अंतर्गत प्राईवेट अस्पतालों में भी आपका मुफ्त इलाज कराएगा।’
60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का होगा मुफ्त इलाज
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मुझे कई कॉल आए हैं और पूछा गया है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। तो मैं बता दूं कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। आपको कहीं आने की जरूरत नहीं है, कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी। इसके लिए दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है और आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं।’
केजरीवाल ने राशि बढ़ाने का किया था ऐलान
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी। केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में लौटती है तो मासिक राशि 1,000 रुपये से बढ़कर 2,100 रुपये हो जाएगी। केजरीवाल की पार्टी चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार की आयुष्मान भारत और केजरीवाल की संजीवनी स्कीम में क्या है अंतर? पढे़ पूरी खबर…