20 साल का एक युवक लॉकडाउन के दौरान साइकिल और बाइक से 1200 किलोमीटर का सफर तय करके ओसमानाबाद से कच्छ पहुंच गया। दरअसल युवक अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका से मिलने सीमा पार करने की फिराक में था लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया। खबर के अनुसार, जीशान सिद्दीकी नामक युवक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीसरे वर्ष का छात्र है। सोशल मीडिया के जरिए वह पाकिस्तान की एक लड़की के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्यार हो गया।

बीती 11 जुलाई को जीशान उस लड़की से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए घर से निकल गया। पहले उसने ओसमानाबाद से अहमदनगर तक का 225 किलोमीटर का रास्ता साइकिल से तय किया। इसके बाद अहमदनगर से उसने एक बाइक ली और फिर उस बाइक से गुजरात के कच्छ तक का रास्ता तय किया। लेकिन कच्छ में उसे बीएसएफ के जवानों द्वारा पकड़ लिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि उसे गुरुवार की रात 9 बजे कच्छ के रण से पकड़ा गया, जहां से वह पैदल अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरफ जा रहा था।

जीशान का परिवार मूल रूप से यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह अपनी दो बहनों और माता पिता के साथ ओसमनाबाद के खाजा नगर में रहता है। जीशान के पिता एक मौलाना हैं और मां साड़ियां बेचती हैं। जीशान के पिता ने बताया कि वह सुबह 9.45 बजे के करीब घर से मोबाइल चार्जर लेने के लिए निकला था। जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसे फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद जीशान के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

जीशान के पिता का कहना है कि वह हमेशा लैपटॉप पर लगा रहता था। यही वजह है कि उन्होंने पुलिस को उसका लैपटॉप दिया। जिसे पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद से खोल लिया। इस लैपटॉप में सोशल मीडिया चैटिंग से पता चला कि वह अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका को मिलने बॉर्डर पार जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पता किया कि वह साइकिल से अहमदनगर तक गया है और वहां से बाइक लेकर कच्छ की तरफ गया है। रास्ते में जीशान ने नया नंबर ले लिया था। जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया।

गुरुवार शाम को ओसमानाबाद पुलिस को सूचना मिली की जीशान को बीएसएफ ने पकड़ लिया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम जीशान को लाने के लिए कच्छ के लिए रवाना हो गई है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि जब जीशान को पकड़ा गया तो वह इंटरनेशनल बॉर्डर से सिर्फ 1.5 किलोमीटर दूर था।

इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां युवकों को सोशल मीडिया के जरिए कंट्टरपंथी बनाने की कोशिश के एंगल से भी जांच कर रही हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड का कहना है कि जीशान सिद्दीकी को कई नंबर से कॉल आयी, यदि वह कोई लड़की होती तो वह उसे एक नंबर से कॉल करती। बहरहाल सुरक्षा एजेंसियां जीशान से पूछताछ करेंगी।