महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है, उद्धव गुट ने ऐलान कर दिया है कि वे बीएमसी और दूसरे निकाय चुनाव में अकेले ही लड़ने वाले हैं। असल में संजय राउत ने साफ कहा है कि इंडिया गठबंधन और एमवीए तो सिर्फ विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए है। राउत के ही मुताबिक उद्धव ने ऐसे संकेत दे दिए हैं कि अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए।
संजय राउत ने बीजेपी को लेकर क्या बोला?
इसके ऊपर उद्धव ठाकरे ने यहां तक कहा है कि भविष्य में बीजेपी के साथ भी फिर गठबंधन हो सकता है। उनका तो मानना है कि राजनीति में कोई परमानेंट दुश्मन नहीं होता। नीतीश भी बीजेपी के साथ वापस चले गए, ऐसे में राजनीति में कुछ भी हो सकता है। संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि देखिए राजनीति में कुछ भी संभव है, ना कोई परमानेंट दोस्त रहता ना ही दुश्मन। नीतीश कुमार भी तो भी बीजेपी के खिलाफ थे, लेकिन अब साथ आ चुके हैं।
संजय राउत ने आगे कहा कि फडणवीस के आने से पहले से बीजेपी और शिवसेना साथ थे। सेना तो बीजेपी की सबसे भरोसेमंद दोस्त थी। लेकिन बीजेपी ने हमे लात मारी, लेकिन मैं मानता हूं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। जब राउत से सवाल हुआ कि क्या कोई संभावना है कि बीजेपी के साथ फिर गठबंधन हो जाए, राउत ने इस पर सहमति जता दी।
इंडिया गठबंधन में दरार
अब एक तरफ राउत बीजेपी के साथ जाने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से अलग होते भी दिख रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद से ही तल्खी देखने को मिल गई थी, कांग्रेस की क्षमता को लेकर तो कई मौकों पर सवाल भी उठा दिए गए। इस बार के दिल्ली चुनाव में भी खुलकर आम आदमी पार्टी का समर्थन कर दिया गया है, कांग्रेस से साफ दूरी दिखी है। अगर इंडिया गठबंधन में पड़ी दरार को और विस्तार से समझना है तो यहां क्लिक करें