Pune Training Aircraft Crashes: महाराष्ट्र के पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास रविवार को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट और सह-पायलट घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे। विमान सुबह 6:40 बजे के आसपास लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का था।

न्यूज एजेंसी ANI ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के हवाले से बताया, ‘रेडबर्ड एकेडमी टेकनाम विमान वीटी-आरबीटी ने बारामती हवाई क्षेत्र के पास आपातकालीन लैंडिंग की। प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों सुरक्षित हैं। आगे की जांच चल रही है।’

गुरुवार को इसी तरह की एक घटना में उसी प्रशिक्षण अकादमी का एक और प्रशिक्षण विमान पुणे के कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें पायलट और सह-पायलट घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब पांच बजे हुई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है।