महाराष्ट्र में BJP-Shivsena की तकरार के बीच सोमवार (चार नवंबर, 2019) को NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है। जिनके पास संख्या है, उन्हीं की जिम्मेदारी सरकार बनाने की है। पर आगे क्या होगा यह उन्हें नहीं मालूम है। पवार ने ये बातें शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता बीजेपी के खिलाफ है। सरकार बनाने के लिए हमारे पास संख्या नहीं है। जिनके पास नंबर है, वे सरकार बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।” शिवसेना से बातचीत के सवाल पर उन्होंने आगे बताया, “शिवसेना में हमारी किसी से फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।”
पवार ने शिवसेना के साथ हाथ मिलाने की संभावना खारिज न करते हुए कहा कि पता नहीं कि आगे क्या होगा। वह यह भी बोले कि INC-NCP गठबधंन को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और सरकार बनाने की जिम्मेदारी BJP और उसके सहयोगी दलों की है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह जल्द ही सोनिया से फिर मुलाकात करेंगे और उनसे राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक बार फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं? उनका जवाब आया, ‘‘नहीं।’’ आगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है, लेकिन पता नहीं आगे क्या होगा।’’ वहीं, क्या भाजपा और शिवसेना के बीच ‘बार्गेनिंग गेम’ चल रहा है? इस पर वह बोले- यह ‘बार्गेनिंग गेम’ नहीं, बल्कि ‘सीरियस गेम’ है।