Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनके बेटे की हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात गलती थी। इससे बचना चाहिए था। अजित पवार ने यह बात तब कही है जब उनके बेटे पार्थ पवार की तस्वीरें गैंगस्टर गजानन मार्ने के साथ सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्थ पवार और गैंगस्टर गजानन मार्ने के बीच हुई मुलाकात की सारी जानकारी जुटाएंगे।

अजित पवार ने साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ता उनके बेटे को वहां ले गए हों। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया, “घटना के बाद मैंने पुलिस से स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे तत्वों को उनके करीब नहीं आना चाहिए। यह किसी भी नेता के साथ हो सकता है।

बारामती विधायक ने कहा, ‘जो हुआ वह गलत था। मैं सभी विवरण इकट्ठा कर रहा हूं। ऐसा लगता है कि पार्टी कार्यकर्ता पार्थ को वहां ले गएष ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं उनसे बात करूंगा।’

पवार ने कहा कि एक हिस्ट्रीशीटर को एक बार पार्टी में शामिल किया गया था। मगर, उसका अतीत सामने आने के तुरंत बाद उसे हटा दिया गया। कई एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ पार्थ पवार और गजानन मार्ने के बीच मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं।’

कौन है गजानन मार्ने?

गजानन मार्ने पुणे सिटी का एक नामी गैंगस्टर है। वह मर्डर के दो मामलों में तलोजा जेल में बंद था। फरवरी 2021 में रिहा होने के बाद उसने तलोजा से पुणे तक 300 से ज्यादा कारों की रैली निकाली थी। कार का सनरूफ खोलकर वह खड़ा था और लोगों का अभिवादन कर रहा था। इसके बाद वह सुर्खियों में आ गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

शरद पवार ने NCP में अजित पवार का विकल्प तैयार कर लिया?

वहीं महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार इन दिनों सुर्खियों में हैं। रोहित के चर्चा में आने की दो वजहें भी हैं। पहली वजह बारामती एग्रो के एक मामले में ईडी का समन है। दूसरी वजह रोहित के लिए शरद पवार का मोर्चेबंदी है। एनसीपी के मुताबिक बुधवार को रोहित से जब ईडी पूछताछ कर रही थी, तब शरद पवार उनके लिए करीब 12 घंटे तक दफ्तर में बैठे रहे थे।

इतना ही नहीं, रोहित जब ईडी दफ्तर से बाहर आए तो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले उनके साथ नजर आईं। दोनों ने कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर के बाहर राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन भी किया। रोहित अगले दिन यानी गुरुवार को भी शरद पवार के साथ दिखे। दरअसल, इस दिन शरद पवार एनसीपी विधायकों की सदस्यता को लेकर विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे थे। पवार के साथ रोहित और सुप्रिया सुले मौजूद थीं।