Uddhav Thackeray on PM Modi: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार द्वारा राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसको लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल खड़े किए हुए। उन्होंने बिहार में इस योजना के लागू होने के समय पर चिंता जताई और पूछा कि क्या चुनाव नजदीक आने के कारण बिहार की महिलाएं ज्यादा प्रिय हो गई हैं?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार में अभी चुनाव घोषित भी नहीं हुए हैं, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने 75 लाख महिलाओं को सीधे उनके खाते में 10000 रुपये में दिए जाते हैं, तो क्या अब बिहार की महिला ज्यादा प्यारी हो गई हैं?

आज की बड़ी खबरें

‘महाराष्ट्र की बहनें लाडली नहीं?’

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई, लाडली बहिन योजना का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या अब महाराष्ट्र की बहनें लाडली नहीं रहीं? उद्धव ठाकरे ने इसके जरिए आरोप लगाया कि बिहार के मतदाताओं को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लुभाने के लिए महिला सेंट्रिक योजना शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘किस चीज की वार्ता करनी है… हथियार डालिए’, अमित शाह ने दी नक्सलियों को सख्त चेतावनी

चुनाव से पहले फिर उठे सवाल

केंद्र सरकार द्वारा कहा गया कि हाल ही में घोषित नकद हस्तांतरण योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। हालांकि इस कदम ने चुनाव के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के उपयोग पर बहस छेड़ दी है, और राज्यों में लाभ के समान वितरण पर सवाल खड़े किए हैं।

श्रीनगर में पुलिस का बड़ा एक्शन, TRF के आतंकी सज्जाद गुल का घर कुर्क

उद्धव ठाकरे ने की पीएम मोदी से की ये उम्मीद

बता दें कि पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना उन्होंने कहा कि यह धोखा है। लाडकी बहनों को आर्थिक मदद की सख़्त जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आगामी महाराष्ट्र दौरे के दौरान कुछ मदद की घोषणा करेंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब बिहार को आर्थिक मदद की जरूरत थी, तब (केंद्र) सरकार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अगर आप मदद दे रहे हैं, तो उसे सिर्फ बिहार तक सीमित न रखें; देश की सभी महिलाओं तक पहुंचाएं। ये महिलाएं कोई पेड वोटर नहीं हैं। शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने ‘‘शाखाएं’’ या शाखा कार्यालय स्थापित कर पार्टी नेटवर्क का विस्तार करने का आह्वान किया