शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वडाला में एक शख्स को जमकर पीटा और उसका सिर भी मूंड दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी की थी और उन्हें गंजा कहा था। जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की थी। ऐसे में फार्मास्यूटिकल फर्म में काम करने वाले हीरामणि तिवारी ने उद्धव ठाकरे पर कमेंट किया था। इसके 2 दिन बाद रविवार (22 दिसंबर) को हीरामणि पर हमला हो गया।
पोस्ट करने पर मानी थी गलती: हीरामणि ने पुलिस को बताया, ‘‘मैंने 20 दिसंबर को पोस्ट किया था। इसके बाद वडाला में रहने वाले मेरे दोस्त प्रकाश ने पोस्ट करने का कारण पूछा। प्रकाश शिवसेना शाखा प्रमुख है। ऐसे में मैंने तुरंत उससे माफी मांगी और बताया कि यह पोस्ट गलती से हो गई है।’’
Hindi News Today, 23 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे
घर से पकड़कर ले गए और कर दिया गंजा: पीड़ित ने बताया, ‘‘रविवार दोपहर करीब 12:30 शिवसेना के 2 कार्यकर्ता मेरे घर में घुस आए। उन्होंने बताया कि वडाला के शांति नगर एरिया के शाखा प्रमुख समाधान जुगदर मुझसे मिलना चाहते हैं। दोनों कार्यकर्ता मुझे जुगदर के पास ले गए, जो एक मंदिर के बाद इलेक्ट्रिक शेवर लेकर मेरा इंतजार कर रहा था।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें हीरामणि का सिर मूंडने से पहले उनके साथ मारपीट भी की जा रही है। जुगदर ने सोशल मीडिया पर शिवसेना के खिलाफ लिखने पर हीरामणि को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इस वीडियो में वह कह रहा है कि हीरामणि को सबक सिखा दिया गया है। अगर कोई ठाकरे को अपमानित करता है तो उसके साथ भी शिवसेना ऐसा ही व्यवहार करेगी।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया केस: बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हीरामणि व जुगदर को वडाला टीटी पुलिस थाने ले गई। हालांकि, दोनों ही पक्षों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। सोमवार सुबह हीरामणि को एहसास हुआ कि उन पर हुए अत्याचार का वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने जुगदर के खिलाफ मारपीट व बदनाम करने का केस दर्ज कराया। वहीं, जुगदर ने उद्धव ठाकरे की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।